Viral Video: इस बच्चे ने किया दिल जीतने वाला काम, लोग बोले- बड़ों से ज्यादा बच्चों में इंसानियत
इस वीडियो में एक बच्चा एक कबूतर को पानी पिला रहा है. इस वीडियो में बच्चे का कबूतर के लिए प्यार और पानी पिलाने जैसे इंसानियत के काम को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.

कहते हैं बच्चे सबसे अधिक सच्चे होते हैं. उनके मन में छल बिल्कुल नहीं होता है. वह हर हाल में लोगों की मदद करना चाहते हैं. एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक बच्चा कबूतर को पानी पिला रहा है. इस वीडियो में बच्चे का कबूतर के लिए प्यार और पानी पिलाने जैसे इंसानियत के काम को देखकर हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है.
Kindness & trust are co brothers... God bless the child☺️
Shared by @Priyamvada22S pic.twitter.com/6feV79qHEK — Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 7, 2021
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में, लड़का एक छोटी बालकनी के अंदर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और कबूतर उसके बगल में स्थित छत पर है. लड़का ग्रिल के से अपना हाथ बाहर निकालते हुए पानी को कबूतर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है.
पहले कबूतर डरता हुआ दिखाई दे रहा फिर वह पानी पीता है. इस वीडियो ने इंचरनेट पर हजारों लोगों का दिल जीत लिया है. अब तक इस वीडियो पर 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. लोगों लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि आजकल से बच्चों में बड़ों से ज्यादा इंसानियत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

