सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो जाते हैं. कई वीडियो आपको गुदगुदाते हैं तो वहीं कई वीडियो आपको चौंका देते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है


इस वीडियो में एक शख्स कोबरा सांप को बोतल से पानी पिला रहा है. जानकारी के मुताबिक ये सांप जंगल में प्यासा घूम रहा था. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारी ने इस सांप को देखा और बोतल से पानी पिलाने लगा.





कोबरा सांप भी बिना कोई हलचल किए आराम से पानी पी गया. इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वह भारतीय वन सेवा अधिकारी हैं. इस वीडियो को जैसे ही उन्होंने शेयर किया वो वायरल हो गया. उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- प्यार और पानी ...जीवन की दो सबसे अच्छी सामग्री.''





उन्होंने एक और वीडियो हाल में ही शेयर किया था, जिसमें कोबरा को बचाने के लिए एक व्यक्ति कुंए में कूद गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह व्यक्ति कोबरा को बचाकर ही निकला.