Trending Video: शादी में रिश्तेदारों के साथ जाने के लिए कपल ने बुक की पूरी फ्लाइट, नेटिजन्स ने ऐसे किया रिएक्ट
Viral Video को इंस्टा पर 10 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. कई लोगों ने क्लिप पर कमेंट भी किया है. कुछ ने शादी में किए गए खर्च की बात की तो कुछ यूजर्स ने रिश्तेदारों पर ताने भी मारे.
Big Fat Wedding Viral Video: हमारे देश की शादियां तो हमेशा चर्चा में रहती हैं. इसकी एक खास वजह है शादियों में होने वाला खर्चा. हमारे देश में शादियां एक खर्चीला मामला है. भारतीय लोग शादियों पर खूब खर्च करते हैं और कई लोगों का मानना है कि शादियों की भव्यता समाज में उनकी प्रतिष्ठा को बनाए रखने से जुड़ी हुई है. खैर, वैसे भी यह एक व्यक्तिगत पसंद है. चलिए अब आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताते हैं, जो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई है.
हाल ही में एक इवेंट में दूल्हा-दुल्हन के चाहने वालों के लिए एक पूरी फ्लाइट बुक कर दी गई. डिजिटल क्रिएटर श्रेया शाह ने राजस्थान में अपनी बहन की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए अपने परिवार की यात्रा की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर की. शेयर की गई एक क्लिप में श्रेया शाह एक फ्लाइट में नजर आ रही हैं. फ्लाइट रिश्तेदारों से ही भरी हुई है.
'..इसलिए तुम पूरी फ्लाइट बुक कर लो'
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आगे दूल्हा-दुल्हन बैठे हैं जो काफी खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में लिखा है, "यह तुम्हारी बहन की शादी है, इसलिए तुम पूरी फ्लाइट बुक कर लो." इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 10.1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. कई लोगों ने क्लिप पर कमेंट भी किया है. अधिकतर यूजर्स तो शादी में किए गए खर्च की बात करने लगे. वहीं कुछ यूजर्स ने रिश्तेदारों पर ताने भी मारे.
View this post on Instagram
'पैसेंजर पेड एक्टर्स हैं'
एक यूजर ने कहा, "मुझे बताए बिना कि आप अमीर हैं, मुझे बताएं कि आप अमीर हैं." एक अन्य ने कहा, "पैसेंजर पेड एक्टर्स हैं." एक तीसरे व्यक्ति ने कहा, "मेरे रिश्तेदार इस तरह के व्यवहार के लायक नहीं हैं." एक अन्य व्यक्ति ने दावा किया, "कमाल के लोगों से भरी फ्लाइट." शाह ने बाद में एक और वीडियो पोस्ट किया, जिसमें राजस्थान के जैसलमेर में एक हल्दी समारोह दिखाया गया है.
भारत की बिग फैट वेडिंग्स
बता दें कि भारत में यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी परिवार ने शादी के लिए फ्लाइट बुक की हो. पहले भी ऐसी बहुत शादियां हुईं हैं. वहीं कई बार तो ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें दूल्हा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर आया है. वहीं दुल्हन की विदाई भी हेलीकॉप्टर में हुई है. शादी के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियों का ट्रेंड भी भारत में काफी देखने को मिलता है.