Viral : इन दिनों सोशल मी़डिया पर कर्नाटक का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि बस ड्राइवर एक शख्स की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस ड्राइवर की इस व्‍यक्ति के साथ किसी बात पर तीखी बहस हुई थी, जो बाद में मारपीट में बदल गई.


यह घटना मंगलवार की बताई जा रही है, जो कर्नाटक के बेंगलुरू शहर के येलाहंका एरिया में हुई. पीड़ित शख्‍स की पहचान 44 वर्षीय संदीप बेनिफेस के रूप में हुई है, जो अपनी पत्‍नी के साथ मोटरसाइकल से कहीं जा रहा था. वहीं बस ड्राइवर एक अन्‍य बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान मोटरसाइकिल बस के रास्‍ते में आ गई, जिसके बाद ड्राइवर की उस व्‍यक्ति के साथ बहस हो गई. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट की नौबत आ गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मारपीट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 


पुलिस तक पहुंचा मामला 


वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर सरकारी बस को चला रहा है, जबकि वह प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी है. इस घटना के बाद से बस ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया गया है. सोशल मीडिया पर उसकी खूब आलोचना हो रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


इससे पहले बस कंडक्टर का वीडियो हुआ था वायरल  


इससे पहले तमिलनाडु का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें एक बस कंडक्टर नशे में धुत व्यक्ति को बस से धक्का देता हुआ दिखता है. धक्के के बाद पीड़ित बस से जमीन पर आ गिरता है और बस घटनास्थल से आगे बढ़ जाती है. इसके बाद से इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. 


ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: फिर हो रहा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट, जानिए नॉर्को टेस्ट से कैसे है ये अलग