नई दिल्ली: एक बड़े नर हाथी ने थाईलैंड के खाओ याई नेशनल पार्क में एक चलती कार पर बैठने का प्रयास किया. यह विचित्र घटना कैमरे पर कैद हो गई और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. वीडियो में हाथी को उस कार पर बैठने का प्रयास करते देखा गया जो पर्यटकों को लेकर जा रही थी.


हालांकि, कार का ड्राइवर कार को लेकर भागने में कामयाब रहा, लेकिन इस घटना ने कार की खिड़की को तोड़ दिया और कार के बॉडी पर कुछ डेंट छोड़ दिए. अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कार पर अपना पूरा वजन रखने से पहले हाथी कार के आसपास चक्कर लगा रहा था.

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना ने पार्क अधिकारियों को आगंतुकों को यह याद दिलाने के लिए प्रेरित किया कि ऐसी स्थितियों में कैसे प्रतिक्रिया दी जाए.

यहां देखें वायरल वीडियो-



बैंकॉक पोस्ट के मुताबिक आगंतुकों को सुझाव दिया गया है कि यदि उन्हें सामने हाथी दिखते हैं तो वे अपने वाहनों को 30 मीटर की दूरी पर रोक दें. उन्हें तस्वीरें लेने के लिए वाहनों से बाहर नहीं आने की भी सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: नहीं खुल रही गतिरोध की गांठ, सीएम पद पर अड़ी शिवसेना बोली- जो तय हुआ था वही होगा

पाकिस्तान ने फिर की ओछी हरकत, करतारपुर के लिए जारी वीडियो सॉन्ग में दिखा भिंडरावाला का पोस्टर