Viral Video: संसद की सीढ़ियों पर गिरिराज सिंह ने ऐसा क्या किया, जो वेणुगोपाल ने थपथपा दिए उनके गाल, देखें वीडियो
Giriraj Singh And KC Venugopal Video: संसद के विशेष सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Giriraj Singh Meets KC Venugopal: राजनीति में नेताओं को एक दूसरे पर हमला करते हुए तो कई बार देखा गया. तमाम मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष में जबरदस्त नोंक झोंक देखने को मिलती है लेकिन ऐसे बहुत हम मौके सामने आते हैं जब सत्ताधारी दल और विपक्षी दलों के नेता हंसते खेलते और एक दूसरे को गले लगाते हुए मिल जाएं. कुछ इसी तरह का नजारा आज सोमवार (24 जून) को संसद में देखने को मिला.
दरअसल, संसद का विशेष सत्र शुरू हो चुका है जो अगले महीने की 3 तरीख तक चलने वाला है. इसमें नए नवेले सांसदों ने शपथ ली और कल लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव भी हो जाएगा. इस सत्र के दौरान संसद में दो धुर विरोधी नेताओं का वर्तालाप चर्चा का विषय बना हुआ और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये दो नेता हैं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज सांसद गिरिराज सिंह और राहुल गांधी के राइट हैंड और कांग्रेस के दिग्गज नेता केसी वेणुगोपाल.
क्या है वायरल वीडियो में?
ये दोनों नेता संसद की सीढ़ियों पर ऐसे मिले जैसे एक दूसरे के जिगरी दोस्त हों. दरअसल, केसी वेणुगोपाल और के सुरेश संसद की सीढ़ियों पर खड़े हुए थे और आपस में कुछ बातचीत कर रहे थे. वेणुगोपाल अपने साथी के सुरेश के कान में कुछ बोल रहे थे इतने में गिरिराज सिंह बाहर की तरफ निकले और वेणुगोपाल के कंधे पर हाथ रख दिया. जैसे ही कांग्रेस सांसद पलटे गिरिराज सिंह ने उन्हें नमस्ते की. इसके बाद के सुरेश ने भी उन्हें नस्कार किया तो वहीं वेणुगोपाल ने उन्हें गले लगा लिया.
यहां देखें वीडियो
#WATCH 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में शामिल होने के बाद सभी सांसद नए संसद भवन से बाहर निकले। सत्र के बाद बाहर निकलने के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, कांग्रेस सांसद केसी वेणूगोपाल और सांसद के. सुरेश एक दूसरे का अभिवादन करते हुए दिखे। pic.twitter.com/b0sI7obe7L
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2024
इसके बाद जब गिरिराज सिंह जाने लगे तो वेणुगोपाल ने उन्हे फिर बुलाया. इसके बाद एक बार फिर दोनों नेता गर्मजोशी से मिले और हाथ मिलाया फिर गिरिराज सिंह वापस चले गए. इस दौरान गिरिराज सिंह ने के सुरेश से तीन बार तो वेणुगोपाल से दो बार हाथ मिलाया और उन्हें गले भी लगाया. जिसके चर्चे सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे हैं.