नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नवजोत सिंह सिद्धू के 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आने के बारे में पूछते हुए 'हमारा सिद्धू' कहा. अधिकारियों के साथ खान तीर्थयात्रियों द्वारा इस्तेमाल की जा रही शटल सेवा के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे.


सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में इमरान खान ने सिद्धू के बारे में पूछते हुए कहा, ''अच्छा हमारा वो सिद्धू किधर है? मैं कह रहा हूं हमारा सिद्धू.'' वीडियो को हजार से ज्यादा लाइक मिले और इसे अब तक 37 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है.






गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती से पहले, इमरान खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया. यह कॉरिडोर, करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जाने के लिए हजारों भारतीय सिख तीर्थयात्रियों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगा. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सिख तीर्थयात्रियों के पहले प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया जिन्होंने करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में प्रवेश किया. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी 'जत्थे' का हिस्सा थे, जबकि सिद्धू पाकिस्तान में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थे क्योंकि उन्हें इमरान खान ने आमंत्रित किया था.


पाकिस्तान में उद्घाटन समारोह में अपने भाषण के दौरान पंजाब से कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.


यह भी पढ़ें-


देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का निधन, PM मोदी बोले- उनके प्रयासों ने लोकतंत्र को मजबूत किया


दिल्ली में आज और कल लागू नहीं होगा Odd-Even, गुरु नानक के 550वें प्रकाशोत्सव के चलते छूट