श्रीनगरः जम्मू कश्मीर में जवान और नागरिकों के बीच आए दिन हिंसा, गोलीबारी और पत्थरबाजी की घटनाएं आम हो चुकी है. कई बार हिंसा में नागरिक और जवान दोनों की मौत होती है तो कई बार दोनों तरफ के लोग घायल होते हैं. बहुत ही कम ऐसी तस्वीरें सामने आती है जब जवान और नागरिक एक दूसरे को मदद करते दिखते हैं.
कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जम्मू कश्मीर में. जब एक जवान ने दिव्यांग बच्चे को अपने हाथों से खाना खिलाया और मानवता की मिसाल पेश की.
जवान जब दिव्यांग बच्चे को अपने हाथों से खान खिला रहा था उस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाया. जवान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि जवान पहले खाना खिलाया और फिर अंत में पानी भी पिलाया.
जवान का नाम इकबाल सिंह है. वह सीआरपीएफ में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं. जब इकबाल सिंह ने खाना खाने के लिए अपना टिफिन खोला उस दौरान पास में एक बच्चा बैठा हुआ था. इकबाल सिंह ने अपना खाना उस बच्चे को खिला दिया.
वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा भी बड़े चाव से खाना खा रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कवि गोपाल दास नीरज की दो पंक्तियां भी लिखी गई है, 'अब तो मज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए, जिसमें इंसान को इंसान बनाया जाए.'