एक पक्षी की जान बचाने के लिए अपनी पूरी कोशिश करते एक शख्स का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर भावुक हो रहे हैं. वैसे तो यह वीडियो साल 2017 का बताया जा रहा है जो एक बार फिर इंटरनेट पर वायरल हो गया है.


इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति देखता है एक कूकाबुरा पक्षी को सांस लेने दिक्कत हो रही है. वो एक कांच की दीवार से टकराकर गिर गया है. उसकी हालत देख इस व्यक्ति से रहा नहीं जाता और  वो पक्षी को फौरन मुंह से सांस देने लगता है, जिससे कूकाबुरा में जान आ जाती है.


कुछ समय तक मुंह से सांस देने के बाद वो उसके चोंच में एक एयर कंप्रेसर को डाल दिया. कुछ सेकंड तक सीपीआर देने के बाद आखिरकार पक्षी सांस लेने लगा. 






उस व्यक्ति की कोशिश से पक्षी की जान बच गई. कूकाबुरा की जान बचाने वाले शख्स ने उसे जॉर्ज नाम दिया. भावुक कर देने वाला यह वीडियो आईएफएस संदीप त्रिपाठी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को देखकर सभी लोग इंटरनेट पर एक बार फिर इस व्यक्ति का बेजुबानों के लिए प्यार को सलाम कर रहे हैं.