(Source: Poll of Polls)
Inspiring: अपना 62वां जन्मदिन खास बनाने के लिए 62.4 KM दौड़ा शख्स, वीडियो हुआ वायरल
जसमेर सिंह संधू ने अपना जन्मदिन खास दिन बनाने के लिए 62.4 किमी की दौड़ लगाई. उन्हें रन पूरा करने में 7 घंटे और 32 मिनट लगे.
इंटरनेट ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो अपनी प्रेरक कहानियों से हमें हर बार हैरान करते हैं और बार-बार साबित करते हैं कि उम्र महज एक नंबर है. ये वो लोग हैं जिन्होंने कुछ भी हासिल करने के लिए अपनी उम्र को कभी बाधा नहीं बनने दिया. ऐसे ही एक शख्स की कहानी ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.
62 साल के जसमेर सिंह संधू या यूं कहें कि फ्लाइंग संधू ने हाल ही में अपने 62 वें जन्मदिन को लेकर एक खास जानकारी शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. दरअसल, संधू ने अपना जन्मदिन खास दिन बनाने के लिए 62.4 किमी की दौड़ लगाई.
जसमेर सिंह संधू ने अपने दौड़ने के वीडियो को कैप्शन के साथ ट्वीट किया, "आज मैंने अपने जीवन के 62 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर 62.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है. अभी भी अपनी उम्र से आगे."
Today I have completed 62 years of my life and on this occasion completed 62.4 Kms run. Still ahead of my age 😊 pic.twitter.com/Q7IjVgmWyP
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
वीडियो में संधू को दौड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि कोई और उनकी प्रोग्रेस को रिकॉर्ड करता है. उन्होंने अपने फिटनेस ट्रैकर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. स्क्रीनशॉट के अनुसार, उन्हें रन पूरा करने में 7 घंटे और 32 मिनट लगे.
Sharing the running details of My 62.4 km run. pic.twitter.com/VCVnzGMXQa
— Jasmer Singh Sandhu (@FlyingSandhu) August 25, 2020
संधू का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि वो अपने जन्मदिन पर संधू की ही तरह रेस पूरी करेंगे.
यह भी पढ़ें-