इंटरनेट ऐसे लोगों से भरा पड़ा है जो अपनी प्रेरक कहानियों से हमें हर बार हैरान करते हैं और बार-बार साबित करते हैं कि उम्र महज एक नंबर है. ये वो लोग हैं जिन्होंने कुछ भी हासिल करने के लिए अपनी उम्र को कभी बाधा नहीं बनने दिया. ऐसे ही एक शख्स की कहानी ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है.


62 साल के जसमेर सिंह संधू या यूं कहें कि फ्लाइंग संधू ने हाल ही में अपने 62 वें जन्मदिन को लेकर एक खास जानकारी शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया. दरअसल, संधू ने अपना जन्मदिन खास दिन बनाने के लिए 62.4 किमी की दौड़ लगाई.


जसमेर सिंह संधू ने अपने दौड़ने के वीडियो को कैप्शन के साथ ट्वीट किया, "आज मैंने अपने जीवन के 62 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर 62.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी की है. अभी भी अपनी उम्र से आगे."






वीडियो में संधू को दौड़ते हुए देखा जा सकता है जबकि कोई और उनकी प्रोग्रेस को रिकॉर्ड करता है. उन्होंने अपने फिटनेस ट्रैकर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया. स्क्रीनशॉट के अनुसार, उन्हें रन पूरा करने में 7 घंटे और 32 मिनट लगे.


 





संधू का वीडियो सामने आने के बाद लोग इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि वो अपने जन्मदिन पर संधू की ही तरह रेस पूरी करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Exclusive: ड्रैगन के बताए 'रास्ते' पर चलेगी पाकिस्तानी सेना, चीन के बनाए नेविगेशन सिस्टम का करेगी इस्तेमाल