नई दिल्ली: भारतीय रेलवे चलती ट्रेन में चढ़ने को लेकर लगातार मना करता रहा है. साथ ही ट्रेन में यात्रा के दौरान लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत देता रहा है. लेकिन लोग अक्सर लापरवाही करते हैं और बड़े हादसे का शिकार हो जाते हैं. रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.


वीडियो में, एक आदमी अहमदाबाद स्टेशन पर दिल्ली जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है, हालांकि ट्रेन धीमी गति से चलती दिख रही है, वह उस पर चढ़ने की कोशिश करते हुए फिसल जाता है. इसके बाद वह आदमी ट्रेन पर लटका हुआ देखा जाता है.





इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के दो सतर्क जवान उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े और उसे ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच के गिरने से रोकने में सफल रहे. फुटेज से पता चलता है कि पुलिस अधिकारियों ने उसे कोच में समय पर धकेल दिया और एक घातक दुर्घटना टल गई.


रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने वीडियो को चेतावनी के साथ ट्वीट किया- ''आप कितने भी फिट और स्मार्ट क्यों न हों..... कृपया चलती ट्रेन में चढ़ने-उतरने की कोशिश न करें.''


यह भी पढ़ें-

चलते ऑटो का टायर बदलने का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये जेम्स बॉन्ड स्टाइल है


यूपी पुलिस ने #TetrisChallenge में लिया भाग, सोशल मीडिया पर कंफ्यूज हुए लोग