नई दिल्लीः भारत में कई धर्मों के लोग मिलजुल कर आपसी प्रेम के साथ रहते आए हैं. यहां समय-समय पर गंगा-जमुनी तहजीब के कई उदाहरण सामने आते रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो अलग-अलग समुदाय के बीच सांप्रदायिक सौहार्द को मिसाल को साफ देखा जा सकता है.


दरअसल बीते काफी दिनों से पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. इसके समर्थन में मुसलमान समाज के कुछ लोग इस आंदोलन में शामिल होने सिंघु बॉर्डर पहुंचे थे. इस दौरान मुसलमान समाज के लोगों ने आंदोलन स्थल पर ही नमाज अदा की, और इस नमाज में कुछ ऐसा खास था जिसके चलते इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी जानें कि ऐसा क्या हुआ कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.





वीडियो में धरनास्थल पर मुसलमानों को नमाज अदा करते देखा जा सकता है. वहीं उनके चारों तरफ सिख समाज के लोग भी हाथ जोड़े खड़े देखे जा सकते हैं. इसे शेयर करते हुए लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि 'नफ़रतों के दौर में मोहब्बत भरे नज़ारे' देखने को मिल रहे हैं. कई लोगों का तो ये भी कहना है कि नमाजियों से ज्यादा सुरक्षा का घेरा बनाकर खड़े सिखों की संख्या ज्यादा है और ये एकस मिसाल है.


इसे भी पढ़ें


Bharat Bandh: किसानों का 'भारत बंद' आज, दिल्‍ली और हरियाणा की इन सड़कों पर जानें से बचें


किसानों के समर्थन में इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी सोनिया गांधी