बाढ़ प्रभावित कर्नाटक के दौरे पर राज्य के मंत्री को रक्षा मंत्री ने लगाई लताड़, वीडियो वायरल
कर्नाटक के कोडागु में आई भारी बाढ़ के बाद आर्मी के राहत कार्य ऑपरेशन की समीक्षा करने पहुंची सीतारमण सबके सामने राज्य के मंत्री सा रा महेश को लताड़ लगाती नज़र आईं. इस दौरान बेहद तल्क लहज़े में उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्री को मिनिस्टर इन-चार्ज के आदेश मानने पड़ रहे हैं, मुझे यकीन नहीं होता!"
बेंगलुरु: रक्षा मंत्री निर्मल सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. कर्नाटक के कोडागु में आई भारी बाढ़ के बाद आर्मी के राहत कार्य ऑपरेशन की समीक्षा करने पहुंची सीतारमण सबके सामने राज्य के मंत्री सा रा महेश को लताड़ लगाती नज़र आईं. इस दौरान बेहद तल्क लहज़े में उन्होंने कहा, "केंद्रीय मंत्री को मिनिस्टर इन-चार्ज के आदेश मानने पड़ रहे हैं, मुझे यकीन नहीं होता!" मंत्री जी के लिए बुरी ख़बर ये रही कि उनका गुस्सा कैमरे पर कैद हो गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
रक्षा मंत्री को तब गुस्सा आ गया जब उन्हें कर्नाटक के मंत्री ने समय की कमी की वजह से ज़िला कमिश्नर के ऑफिस में चल रही प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी समेटने को कहा. इसपर सीतारमण ने कहा कि ज़िला प्रशासन ने उनसे जैसा कहा है वो यात्रा कार्यक्रम को वैसे ही जस का तस फॉलो कर रही हैं और ये उनकी ग़लती नहीं है.
उन्होंने कर्नाटक के मंत्री महेश को सबके सामने लताड़ लगाते हुए कहा, "मिनिस्टर, प्रोग्राम को जिस समय के हिसाब से तैयार किया मैं उसे ठीक वैसे ही फॉलो कर रही हूं. अगर अधिकारी ज़रूरी हैं तो मेरे परिवार वाले भी उतना ही ज़रूरी हैं. केंद्रीय मंत्री को मिनिस्टर इन-चार्ज के आदेश मानने पड़ रहे हैं, मुझे यकीन नहीं होता!"
कर्नाटक से बीजेपी की राज्यसभा सांसद सीतारमण को ये जानकारी दी गई कि वो जो बोल रही हैं वो रिकॉर्ड हो रहा है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड हो रहा है तो होने दो. जब मीडिया वालों ने उनसे माइक में बोलने की अपली की तब उन्होंने गुस्से में कहा कि आप लोगों को जो रिकॉर्ड करना है कर लीजिए.
आपको बता दें कि भारी बारिश की वजह से केरल की तर्ज पर कर्नाटक के कोडागु का भारी नुकसान हुआ है. पिछले हफ्ते से अब तक कुल 17 लोगों की जानें इस बारिश में चली गई है. इसकी वजह से राज्य में भारी तबाही भी हुई है. इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री ने राज्य के कई राहत शिविरों का दौरा किया.