Viral video: खौलते तेल में हाथ डालकर बुजुर्ग महिला ने तल डाले पकौड़े, देखें वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक बुजुर्ग महिला की वीडियो ने लोगों को हैरान किया हुआ है. वीडियो में महिला खौलते हुए तेल में हाथ डालकर आराम से पकौड़े तलते हुए नजर आ रही है.
गर्म-खौलते हुए तेल से भरी कढ़ाई में कोई भी हाथ डालने की हिमाकत न करें या यूं कहिए कि कोई ऐसा करने के बारे में सोचे भी न. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक महिला की वीडियो ने लोगों को हैरान किया हुआ है. वीडियो में महिला खौलते हुए तेल में हाथ डालकर आराम से पकौड़े तलते हुए नजर आ रही है. इस महिला के चेहरे पर ऐसा करते हुए जरा भी शिकन नहीं है और इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे तेल गर्म नहीं ठंडा हो जबकि तेल से निकल रहा धुंआ इस बात की तस्दीक कर रहा है कि वह काफी गर्म है.
पकौड़े तलने के लिए नहीं किया कड़छी-चमचे का इस्तेमाल
वायरल हो रही वीडियो में बुजुर्ग महिला गर्म तेल की बड़ी सी कढ़ाई के पास खड़ी हुई नजर आ रही है. महिला के हाथों में पकौड़े बनाने के बैटर से भरा हुआ बर्तन है. महिला उस बर्तन से हाथों से बैटर निकालती है और सीधे गर्म तेल की कढ़ाई में डाल देती है. इसके बाद यह बुजुर्ग महिला खौलते तेल की कढ़ाई में से तले हुए पकौड़े हाथ डालकर निकालती है, लेकिन उसके हाथों पर न कोई छाला पड़ता है ना जलन होती है. इस पूरी वीडियो में महिला ने पकौड़े तलने के लिए कड़छी या चमचे का जरा भी इस्तेलाम नही किया है.
काफी पसंद किया जा रहा वीडियो
इस हैरान कर देने वाली वीडियो को ट्विटर यूजर @firstwefeast ने शेयर किया है. जिसमे कैप्शन दिया गया है, ‘ये कहती हैं टौंग्स (चिमटा) लूजर्स के लिए होते हैं.’ इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है और इसे अब तक 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. यूजर्स लगातार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें
वायु प्रदूषण: सांस में जहर घुलने से आप इस तरह कर सकते हैं मासूम बच्चों की सुरक्षा
Covid Vaccine: जॉनसन एंड जॉनसन जल्द युवाओं में करेगी कोविड-19 वैक्सीन की टेस्टिंग