(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: 7 साल की बच्ची की म्यूचुअल फंड की समझ ने खींचा लोगों का ध्यान, पेटीएम के सीईओ भी हुए कायल
Viral Video: इस वीडियो में एक 7 साल की बच्ची अपने बचाए हुए पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात कर रही है.
Mutual Funds Girl Video: म्यूचुअल फंड आजकल निवेश करने का एक लोकप्रिय विकल्प बन गया है. बड़ी संख्या में लोग म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में अपना पैसा निवेश (Invest) कर रहे हैं. अब, एक छोटी बच्ची की म्यूचुअल फंड की अच्छी वित्तीय समझ ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा है. एक ट्विटर यूजर स्वाति दुगर ने बच्ची की इस वीडियो को पोस्ट किया है.
इस वीडियो में एक 7 साल की बच्ची को अपने बचाए हुए पैसे को म्यूचुअल फंड में निवेश करने की बात करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "देखिए, मेरी बेटी अपने दिवाली शगुन के लिफाफे के साथ क्या करना चाहती है." वीडियो में छोटी बच्ची बता रही है कि म्यूचुअल फंड क्या है और इसमें निवेश क्यों करना चाहिए.
Mutual Fund Sahi Hai ✅ https://t.co/m5Oc5aI2B3
— Vijay Shekhar Sharma (@vijayshekhar) October 26, 2022
बच्ची ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में वह कहती है, "म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग जानते हैं कि कौन सी कंपनियां अच्छी हैं और कौन सी कंपनियां खराब हैं. अगर लोग म्यूचुअल फंड में अच्छी कंपनियों में निवेश करते हैं, तो कंपनी कुछ लाभ कमा सकती है और मेरा पैसा भी बढ़ना शुरू हो जाएगा." आगे वीडियो में बच्ची की मां उसससे पूछती हैं कि वह कब तक अपना पैसा म्यूचुअल फंड में लगाना चाहती है. बच्ची जवाब देती है, "10 साल."
वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा
छोटी बच्ची ये भी स्पष्ट करती है कि आप हमेशा म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) से लाभ नहीं कमा सकते हैं, कभी-कभी आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. वीडियो ने पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा का ध्यान खींचा और उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, "म्यूचुअल फंड सही है." वीडियो को 8,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर अन्य यूजर्स ने भी कमेंट करते हुए बच्ची की तारीफ की है.
ये भी पढ़ें-
Video: अजीबोगरीब बर्थडे सरप्राइस देखकर प्रिसिपल गुस्से से हुई लाल-पीली और फिर..