Gurugram Guard Beaten Viral Video: नोएडा के बाद अब हरियाणा के गुरुग्राम जिले की एक पॉश सोसायटी में थप्पड़ कांड सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने सुरक्षा गार्ड (Security Guard) को कई बार थप्पड़ मारे. ये घटना गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-50 में स्थित निर्वाणा कंट्री के द क्लॉज एन सोसायटी की है. यहां वरुण नाथ नाम का व्यक्ति सोमवार सुबह करीब 7 बजे अपार्टमेंट की लिफ्ट में फंस गया था. व्यक्ति ने लिफ्ट से बाहर निकलने के तुरंत बाद सिक्योरिटी गार्ड अशोक पर थप्पड़ बरसा दिए.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण नाथ जैसे ही लिफ्ट से बाहर निकला तो उसने सुरक्षा गार्ड को एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे. इस मारपीट का विरोध करने पर आरोपी व्यक्ति ने फिर दूसरे गार्ड के साथ भी मारपीट की. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीब 3-4 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा और सिक्योरिटी गार्ड के देरी से पहुंचने पर गुस्सा हो गया.
आरोपी व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
इस घटना को लेकर सोसायटी के सभी गार्ड एक हो गए और वरुण नाथ के खिलाफ नारे लगाए. आरोपी व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है. सुरक्षा गार्ड अशोक कुमार ने कहा कि, "मैंने उन्हें 3-4 मिनट के भीतर लिफ्ट से बाहर निकलने में मदद की. बाहर निकलते ही उसने मुझे पीटना शुरू कर दिया. मैंने उससे कहा कि वह गलत थे और मेरी गलती नहीं थी. फिर उसने लिफ्ट ऑपरेटर को भी थप्पड़ मारे."
नोएडा में भी सामने आया था ऐसा मामला
बता दें कि, इससे पहले यूपी के नोएडा में भी कुछ ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जब गेट खोलने में देरी होने पर एक महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को गाली देने के साथ अभद्र व्यवहार किया था. महिला का गार्ड के साथ बदतमीजी करने का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें महिला गार्ड को गालियां दे रही थी और मारपीट करने की कोशिश भी कर रही थी.
आरोपी महिला को किया था गिरफ्तार
पेशे से वकील भव्य रॉय (Bhavya Roy) नाम की आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद गालीबाज महिला को नोएडा पुलिस (Noida Police) ने गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि महिला को बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी. आरडब्ल्यूए सदस्यों का कहना था कि गार्ड द्वारा गेट खोलने में कुछ सेकेंड की देरी के कारण महिला ने बदतमीजी की थी. ये घटना नोएडा (Noida) की जेपी ग्रीन्स विश टाउन की थी.
ये भी पढ़ें-
Noida: सिक्योरिटी गार्ड से गाली-गलौज करने वाली महिला को मिली जमानत, जमकर काटा था हंगामा