कुछ लोगों के लिए उनके पालतू जानवर परिवार के जैसे होते हैं जिनके बिना वे चैन नहीं ले पाते. खास तौर पर कुत्तों और उनके मालिकों के बीच तो मजबूत बॉन्डिंग देखने को मिलती है. आपने भी ऐसे बहुत से वीडियो देखे होंगे जिनमें कुत्ते अपने मालिक के लिए एक से बढ़ कर एक काम करते दिखाई दे जाएंगे. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्ता अपने मालिक के साथ बाइक पर हेलमेट लगाए दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को प्रमोद जाधव नाम के शख्स ने ट्वीट किया था. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा था कि "कुत्ते ने सेफ्टी के लिए हेलमेट पहना हुआ है. मालिक की वाकई तारीफ करनी होगी."
जल्द लॉन्च होने वाले हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 और ए71, जानिए इनके बारे में सब कुछ
इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक आदमी, व्यस्त सड़क पर अपनी बाइक से जा रहा है. बाइक पर आदमी के पीछे कुत्ता बैठा है जिसने हेलमेट भी पहना हुआ है. कुत्ते ने संभलने के लिए अपने अगले पैर उस शख्स के कंधों पर रखे हुए हैं. इस वीडियो को देखते ही इंटरनेट जगत में खलबली मच गई और लोग इसे शेयर करने लगे. 17 सेकेंड के इस वीडियो को अभी तक लाखों बार देखा जा चुका है.
दिल्ली: JNU हिंसा के खिलाफ DU में प्रदर्शन, भीड़ में दिखा 'कश्मीर आजाद' का बोर्ड
हालांकि इस वीडियो पर लोग दो हिस्सों में बंटे नजर आ रहे हैं. कुछ लोगों को इसमें सेफ्टी दिखाई दे रही है तो वहीं कुछ लोगों को इसमें रिस्क दिखाई दे रहा है. लोग कह रहे हैं कि इतनी बिजी सड़क पर कुत्ते को बाइक पर इस तरह बैठाकर घुमाना ठीक नहीं है. इस तरह वो गिर सकता है और उसे ना केवल चोट लग सकती है बल्कि उसकी जान भी जा सकती है.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका मानना है कि इसमें कोई रिस्क नहीं है. इन लोगों का कहना है कि ये तो कुत्ते के मालिक का प्यार और केयर है कि वो अपने डॉगी को इस तरह परिवार के सदस्य जैसे ले जा रहा है. इस मामले में कुत्ते के मालिक की ओर से फिलहाल तक कोई पक्ष नहीं मिल सका है. वैसे आप लोग इस वीडियो पर क्या सोचते हैं?