एक्सप्लोरर
Advertisement
Video: जलता तेल टैंकर लेकर 5 किलोमीटर तक भागा ड्राइवर, बड़ा हादसा टला
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में पेट्रोल खाली करने के दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई. आग से पेट्रोल टैंकर धू-धू कर जलने लगा. तभी ड्राइवर साजिद खान ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगे टैंकर को लगभग पांच किलोमीटर दूर खाली जगह ले गया और शहर को भीषण हादसे से बचा लिया.
नरसिंहपुर (एमपी): मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक ड्राइवर ने जान की बाजी लगाकर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया. गोटेगांव शहर में खरया पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खाली करने के दौरान टैंकर में अचानक आग लग गई. आग से पेट्रोल टैंकर धू-धू कर जलने लगा. तभी ड्राइवर साजिद खान ने सूझबूझ और बहादुरी का परिचय देते हुए आग लगे टैंकर को लगभग पांच किलोमीटर दूर खाली जगह ले गया और शहर को भीषण हादसे से बचा लिया.
हालांकि सड़कों पर लपटें देखी गई और सड़क किनारे लगे दुकानों का झुलसने से नुकसान हुआ लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. टैंकर ले जाते वक्त टैंकर ड्राइवर साजिद घायल हो गया जिसका उपचार स्थानीय अस्पताल में जारी है.
पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साजिद के इस कदम की काफी सराहना हो रही है. लोगों का कहना है कि अगर टैंकर पेट्रोल पंप पर ही खड़ा रहता तो बड़े नुकसान से कोई नहीं रोक सकता था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement