PM Modi Gujarat Visit: विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात (Gujarat) में हैं. सोमवार (10 अक्टूबर) को उनके दौरे का दूसरा दिन रहा. सोमवार को पीएम मोदी ने सबसे पहले भरूच (Bharuch) जिले में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. भरूच जिले के बाद पीएम मोदी जामनगर (Jamnagar) पहुंचे.


जामनगर में लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया. जामनगर में लोगों का अभिवादन स्वीकार करने के लिए पीएम मोदी अपनी कार से उतरे और लोगों के बीच गए. इस दौरान एक व्यक्ति प्रधानमंत्री के पास उनकी मां हीराबेन की तस्वीर लेकर पहुंचा. इस पर पीएम मोदी ने अपना ऑटोग्राफ दिया. 






जामनगर को दी करोड़ों की सौगात





पीएम मोदी ने जामनगर में करीब 1460 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. ये परियोजनाएं जलापूर्ति, सिंचाई, विद्युत और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया. 


जनसभा को किया संबोधित


प्रधानमंत्री ने कहा कि भरूच से जामनगर तक, गुजरात की समृद्धि को और गुजरात के विकास को विस्तार देने का ये अनुभव वाकई अद्भुत है. आज यहां 8 प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. आप सभी को पानी, बिजली, कनेक्टीविटी से जुड़े इन प्रोजेक्ट्स के लिए बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने कहा कि मेरे पास छोटी काशी (जामनगर) का आशीर्वाद है और मैं मोटी काशी (वाराणसी) का सांसद हूं. 


2001 के भूकंप को किया याद


गुजरात में 2001 में आए भूकंप को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भूकंप के बाद किसी ने भी पहली नवरात्रि और दिवाली नहीं मनाई थी. उस वक्त किसी को विश्वास नहीं था कि गुजरात फिर खड़ा हो पाएगा. पीएम मोदी (PM Modi) ने जामनगर (Jamnagar) के पूर्व शासक जाम साहब महाराजा दिग्विजयसिंह की तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र और भूपेंद्र की डबल इंजन सरकार राज्य में तेजी से विकास के काम कर रही है. 


ये भी पढ़ें- 


मोहन भागवत बोले- सिर्फ कानून से नहीं बदलेगी दलितों की जिंदगी, माइंडसेट चेंज करना होगा


RSS नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना, कहा- 'वीर सावरकर का जीवन जेल में यातनाओं से भरा हुआ था'