चंडीगढ़: पंजाब के बठिंडा से बेहद विचलित करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इसमें पंजाब पुलिस के जवान एक महिला के साथ जानवरों से बदतर सलूक करते नज़र आ रहे हैं. ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाली महिला को पुलिस की इस बेरहमी का बस इसलिए सामना करना पड़ा क्योंकि वो अपने बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही थी.


नैतिकता भूली पुलिस
बठिंडा में ब्रिकस ईंट भट्ठा के मजदूर यूनियन के मजदूर सरकारी नियमों के मुताबिक मजदूरी नहीं मिलने के विरोध में धरना दे रहे थे. इसी धरने को तितर-बितर करने के लिए पुलिसवाले आए और मजदूरों को उठाकर गाड़ियों में बिठाया और ईंट भट्ठे के मालिक के प्रभाव में काम कर रही पुलिस अपनी नैतिकता तक भूल गई.


उम्र का नहीं लिहाज़
इन्हीं मजदूरों में एक बुजुर्ग महिला जगवीर कौर भी शामिल थी. इस दौरान बूढ़ी औरत जब पुलिस की कार्रवाई से अपने बच्चों को बचाने आई तब एएसआई कुलदीप सिंह ने उसे मारना शुरू कर दिया और थप्पड़-डंडे मारकर उसे गिरा दिया. कुलदीप ने महिला के बुजुर्ग होने का जरा भी लिहाज नहीं किया.


बिना महिला पुलिस की कार्रवााई की आलोचना
बिना महिला पुलिस के की गई इस कार्रवाई के दौरान कुलदीप ने न सिर्फ महिला की पिटाई की बल्कि उसे चोटी से पकड़कर घसीटा भी. पुलिस की इस शर्मनाक कार्रवाई की वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई है. इसे लोगों की ने जमकर शेयर भी किया है. वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस की खूब आलोचना और किरकिरी हो रही है.


पीड़ित अस्पताल में, पुलिस वाले सस्पेंड
पुलिसिया हमले की इस कार्रवाई के बाद दो मजदूरों के अलावा पीड़ित महिला को बाजाखाना के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है जहां पर कई संगठन उनका हालचाल पूछने के लिए जा रहे हैं. आपको बता दें कि 25 अगस्त की इस वीडियो के वायरल होने के बाद दो आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. एचएचओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के आदेश भी दिए गए हैं.


देखें घटना की वीडियो