रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक नाबालिग लड़की की ओर से एक शख्स के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराए जाने के दो दिन बाद एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि इसमें स्थानीय लोगों के सामने कथित तौर पर शिकायतकर्ता लड़की को बुरी तरह पीटा जा रहा है.


मंगलवार को उसी गांव से एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक महिला पर हमला किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, वीडियो में नजर आ रही महिला के घर के भीतर नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार किया गया.


पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों वीडियो क्लिप रायपुर से करीब 250 किलोमीटर दूर गांव में हुई एक बैठक के दौरान बनाये गये. यह वीडियो नौ सितंबर को बलात्कार का मामला दर्ज होने से पहले बनाए गए. पुलिस ने बताया कि वीडियो के सामने आने के बाद एक और मामला दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.


ये भी देखें

घंटी बजाओ: जमीन पर नहीं कागज पर शौचालय बना रहे हैं अफसर?