Viral video: चलती ट्रेन में चढ़ते दिव्यांग को बचाने के लिए RPF जवान ने दिखाई ऐसी जाबांजी, जानें आखिर हुआ क्या
मुंबई रेलवे सुरक्षा बल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो काफी सनसनीखेज है. उसमें एक दिव्यांग को चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस बीच, एक जांबाज जवान अपनी जिम्मेदारी समझ आगे बढ़कर प्रयास करता है, जानिए आगे क्या हुआ.
Viral video: महाराष्ट्र रेलवे सुरक्षा बल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक जांबाज कर्मी के अद्भुत प्रयास को देखा जा सकता है. रेलवे सुरक्षा बल के स्रोत से जारी वीडियो सनसनीखेज और एक जवान के कर्तव्य की शानदार मिसाल है. ट्विटर पर वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं.
सोशल मीडिया पर सनसनीखेज वीडियो वायरल
ट्रेन पकड़ने की जल्दी में लोग अपनी जान की परवाह नहीं करते. कभी-कभी उनकी छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे की वजह बन जाती है. ट्रेन छूटने की डर से लोग चलती ट्रेन में सवार होने की कोशिश करते हैं. लेकिन उन्हें एहसास नहीं होता कि इससे दुर्घटना भी घट सकती है. वायरल वीडियो में शारीरिक रूप से अक्षम एक शख्स को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
ट्रेन स्टेशन से खुल चुकी है, हालांकि उसकी रफ्तार अभी बहुत ज्यादा नहीं है. इस बीच एक व्यक्ति दौड़ते हुए गेट को पकड़ने की कोशिश करता है. ट्रेन पकड़ने की कवायद में उसका संतुलन बिगड़ जाता है. इस बीच, पीछे से रेलवे सुरक्षा बल का एक कर्मी दौड़ता हुआ आता है और उसके हाथ को छुड़ाकर स्टेशन पर खींच लेता है.
जांबाज जवान के लिए ईनाम देने की उठी मांग#WATCH | Maharashtra: Railway Protection Force personnel stopped a differently-abled man from boarding a moving train at Panvel station, yesterday.
(Video Source: RPF) pic.twitter.com/WPGWFa9ICQ — ANI (@ANI) February 6, 2021
ट्वविटर पर वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. कुछ लोग दिव्यांग को सलाह दे रहे हैं कि जान जोखिम में डालकर यात्रा करने की क्या जरूरत थी. एक ट्रेन छूटने के बाद दूसरी ट्रेन के जरिए सफर किया जा सकता था. मरने से बेहतर है कि अगली ट्रेन का इंतजार किया जाए. अन्य यूजर ने रेलवे सुरक्षा बल के जवान की पहल की प्रशंसा की है. एक यूजर ने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल को टैग कर लिखा, "क्या हम दूसरों की जान बचानेवाले को ईनाम या प्रशंसा पत्र नहीं दे सकते हैं?"
दीप सिद्धू के फेसबुक पोस्ट का सच, विदेश से हो रहा वीडियो अपलोड-महिला मित्र कर रही है मदद मुंबई: कबाड़ गोदाम में लगी आग पर अब तक काबू नहीं, फायर ब्रिगेड की टीमें कर रहीं कोशिश@PiyushGoyal sir do we hve small rewards or certificate of appreciation for such personal who save others life?
— NITIN JAIN (@LOCKDOW10886123) February 6, 2021