Viral Video: 12 हजार फीट की ऊंचाई से कूदा स्काईडाइवर, पॉकेट से गिरा आईफोन, जानिए फिर क्या हुआ
कई बार आपका फोन आपकी पॉकेट से गिर जाता है. ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
नई दिल्ली: एक चीज जो लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है वह है फोन. अपने स्मार्टफोन के बिना लोगों को कुछ ही दर में बैचेनी होने लगती है. इसलिए जब किसी का फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो वह उसके बिना रह नहीं पाता. कई बार आपका फोन आपकी पॉकेट से गिर जाता है. ऐसा ही हुआ है एक शख्स के साथ जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
दरअसल स्काईडाइवर कोडी माद्रो ने विमान से हवा में छलांग लगाई. जैसे ही उन्होंने छलांग लगाई उनका आईफोन अचानक उनकी जेब से बाहर गिरने लगा. तभी उनका दोस्त जो किए स्काईडाइविंग का वीडियो बना रहा था, उसने देखा कि कोई चीज उनकी जेब से निकलकर हवा में उड़ने लगी. बाद में पता चला कि यह दरअसल उनका आईफोन था.
View this post on Instagram
कोडी माद्रो का यह वीडियो पिछले साल का है. उन्होंने हाल ही डेली मेल तो एक इंटरव्यू दिया जिसमें बताया कि, ‘लोकेट करने के बाद रेगिस्तान में मेरा आईफोन मिल गया. फोन काफी टूट गया था, स्क्रीन भी खराब हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी वो काम कर रहा था.'