PM Modi Telangana Rally: देश के पांच राज्यों में चुनाव का मौसम चल रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी सभाओं को संबोधित कर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं. इसी क्रम शनिवार (11 नवंबर) को वो तेलंगाना के हैदराबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा दो दिन बाद हो रही है.


दरअसल, पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया तो एक पल ऐसा आया जब उन्हें अपने भाषण को रोकना पड़ा. उन्होंने देखा कि एक युवती लाइट वाले लट्ठे पर चढ़ गई है. प्रधानमंत्री ने बार-बार युवती को नीचे आने का अनुरोध किया और कहा कि बिजली के तारों की स्थिति अच्छी नहीं लग रही है.


‘मैं तुम्हारी बात सुनूंगा, नीचे आ जाओ’


युवती जब पीएम मोदी को कुछ कहने लगी तो उन्होंने हिंदी में उससे कहा, “बेटा, मैं तुम्हारी बात सुनूंगा. कृपया आप नीचे आ जाएं और बैठें. शॉर्ट सर्किट हो सकता है. ये सही नहीं है. मैं आप लोगों के लिए ही यहां आया हूं. इस तरह की चीजें करने की जरूरत नहीं है.” पीएम मोदी के हिंदी में कहे गए वाक्यों का राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण ने बाद में तेलुगु में अनुवाद करके अनुरोध किया.






घटना के बारे में जब एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वे इसकी पुष्टि कर रहे हैं. इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत में पीएम मोदी ने एमआरपीएस के संस्थापक कृष्णा मडिगा को सांत्वना दी जो फूट-फूट कर रोने लगे और उन्हें गले लगा लिया.


पीएम मोदी तेलुगु राज्यों में अनुसूचित जाति के सबसे बड़े घटकों में से एक  मैडिगा के सामुदायिक संगठन, मैडिगा रिजर्वेशन पोराटा समिति (एमआरपीएस) की ओर से आयोजित एक बैठक को संबोधित करने के लिए हैदराबाद पहुंचे थे.


ये भी पढ़ें: Telangana Election 2023: तेलंगाना में सियासी पारा गर्म, चुनाव से पहले कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कई घायल, देखें वीडियो