Viral Video: बिहार में एक जहरीले सांप को बचाते हुए वन अधिकारी ने कह दी दिल छूने वाली बात, वीडियो होने लगा वायरल
Viral Video: वायरल वीडियो में अधिकारी ने कहा, "सांप भी एक प्राणी है और हमें उनसे डरने की जरूरत नहीं है. हमें बस थोड़ा सतर्क रहना चाहिए."
Rescuing Snake Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर बिहार के एक बैंडेड करैत सांप ( Banded Krait Snake) के सफलतापूर्वक रेस्क्यू का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो की सबसे खास बात ये है कि यूजर्स को जहरीले सांप को बचाए जाने से ज्यादा वन रक्षक द्वारा लोगों से की गई समझदारी की बातें खूब पसंद आ रही है. दरअसल ये वीडियो IAS अधिकारी दीपक कुमार सिंह द्वारा ट्विटर पर साझा की गई है और अब सोशल मीडिया यूजर का ध्यान आकर्षित कर रही है.
वन रक्षक, अनिल कुमार (Forest Guard, Anil Kumar) को बिहार के किशनगंज (Kishanganj in Bihar) के फिरिंगोला गांव में एक जहरीले और घातक सांप बैंडेड करैत को बचाने के लिए बुलाया गया था. सांप की यह प्रजाति आमतौर पर ज्यादा विषैली होती है और तराई क्षेत्र में पाई जाती है. वीडियो में कुमार ने सांप को बहला-फुसलाकर बैग में डाल दिया. इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सांप को नुकसान न पहुंचाने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि कैसे पर्यावरण के संरक्षण में हर जानवर की अपनी भूमिका है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी भी अन्य जानवर का सामना करने के बाद जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. वहीं लोगों के बीच जानवरों को बचाने के लिए कही जाने वाली उनकी इस बात को वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Together we can, Together we will!
— Dipak Kumar Singh (@DipakKrIAS) October 23, 2021
A Banded Krait, highly venomous, found in terai region, successfully rescued by our forest officials from Pharingola village of Kishanganj, Bihar. Salute to Forest Guard, Anil Kumar for impromptu speech to create awareness 1/2 pic.twitter.com/qPg0T8k7Al
IAS अधिकारी ने दी घटना की पूरी जानकारी
इस वीडियो को बिहार के पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, वीडियो को शेयर करते हुए सिंह ने लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए कहा, "हम एक साथ मिलकर ये कर सकते हैं." वहीं अबतक इस वीडियो को करीब 6,800 व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा काफी लोग इससे प्रभावित होकर लगातार शेयर कर रहे हैं.
लोगों के बीच घिरे अनिल ने कही शानदार बात
वीडियो में अनिल कुमार लोगों के बीच घिरे हुए हैं और बोल रहे हैं, उन्होंने कहा, “इस सांप के बारे में वन विभाग को बताकर आपलोगों ने बहुत अच्छा काम किया है. यह (सांप) भी एक प्राणी है और हमें उनसे डरने की जरूरत नहीं है. हमें बस थोड़ा सतर्क रहना चाहिए. उन्होंने आगे कहा- सांप भी प्रकृति का ही एक हिस्सा हैं. कुछ लोग सांपों को मारते हैं, लेकिन मुझे खुशी है कि आपने हमें बुलाया है. इस सांप को उसके आवास में छोड़ा जाएगा. आप सभी से मेरा अनुरोध है कि कृपया सांपों को न मारें, हमें हमेशा सूचित करें. ”
ये भी पढ़ें:
PM Modi Siddharthnagar Visit Live: पीएम मोदी ने यूपी को दी नौ मेडिकल कॉलेज की सौगात, बोले- पूर्वांचल पूर्वी भारत का मेडिकल हब बनेगा
PM Modi On SP: पीएम मोदी का समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला, बोले- यूपी में 'भ्रष्टाचार की साइकिल' चौबीसों घंटे चलती रहती थी