नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर दुर्लभ सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को IFS अधिकारी सुशांता नंदा ने ट्वीटर पर साझा किया है. ये सांप अपनी सामान्य प्रजातियों से हटकर है. इसका दो सिर, चार आंख और दो जुबान होती है. मगर शरीर सिर्फ एक ही होता है.


एक घर से रेस्कयू किया गया था ये सांप


दिलचस्प बात ये है कि उसके दोनों सिर एक दूसरे से स्वतंत्र काम करते हैं. IFS अधिकारी ने वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी, “वुल्फ स्नेक को ओड़िशा के क्योंझर जिले के एक घर से रेस्कयू किया गया था. बाद में उसे जंगल में छोड़ दिया गया.”






अद्भुत सांप के बारे में लोग जानकर हैरान


वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर अचंभित रह गए. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "उनके फैसले लेने की क्षमता के बार में जानकर हैरान हूं."


ट्वीटर पर एक शख्स ने जानना चाहा कि क्या ये जहरीला होता है ? जिसके जवाब में सुशांता नंदा ने बताया नहीं. आपको बता दें कि वुल्फ स्नेक का स्वभाव शांत और डरपोक होता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी मुंहमांगी कीमत मिलती है. इसलिए कई बार तस्कर इसे अपने घरों में पाल लेते हैं.


यह भी पढ़ें-


Maharana Pratap Jayanti 2020: हल्दी घाटी युद्ध में विशाल सेना से हारकर भी जीत गए थे प्रताप!


Coronavirus: देश में पिछले 24 घंटों में 95 लोगों की मौत, 60 हजार पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या