Viral Surge In India: देश में इन दिनों तेजी से कोविड, एच3एन2 और स्वाइन फ्लू के मामलों में तेजी से बढोतरी देखी जा रही है. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) ने रियल टाइम डेटा का एनालिसिस किया है और रियल टाइम डेटा चेक करने से पता चलता है कि 28 फरवरी तक अलग-अलग राज्यों में कोविड के कुल 955 मामले रिपोर्ट किये गये हैं. 


स्वास्थ्य मंत्रालय से खबर लिखे जाने तक मिले आंकड़े के मुताबिक अगर नजर डालें तो कोविड के कुल 945 मामलों में से सबसे ज्यादा तमिलनाडु में रजिस्टर किये गये हैं. तमिलनाडु (545), महाराष्ट्र (170), गुजरात (170), केरल (42) और पंजाब (28) से स्वाइन फ्लू के अधिकतम मामले सामने आए हैं.


कोविड के कितने मामले?
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 618 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,91,956 हो गई है. देश में 117 दिन बाद संक्रमण के 600 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं. वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4,197 पर पहुंच गई है. देश में पिछले साल 18 नवंबर को संक्रमण के 656 दैनिक मामले सामने आए थे.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,789 हो गई. कर्नाटक तथा महाराष्ट्र में दो-दो और उत्तराखंड में एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई. भारत में अभी तक कुल 4,41,56,970 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है.


दिल्ली के अस्पतालों में भी बढ़े एच3एन2 के मामले
दिल्ली के अस्पतालों में एच3एन2 वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. एच3एन2 वायरस से बुखार, सर्दी और शरीर में दर्द जैसे लक्षण उत्त्पन होते हैं, लेकिन कुछ मामलों में लगातार खांसी होने लगती है जिससे मरीज बेहद कमजोर हो जाते हैं. चिकित्सकों ने कहा कि ओपीडी में इस तरह की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की संख्या में करीब 150 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.


Salman Khan Security: ABP न्यूज़ पर लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू के बाद मुंबई पुलिस हुई एक्टिव, सलमान खान की सुरक्षा का रिव्यू शुरू