नई दिल्ली: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के निधन पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दुख जाहिर किया है. वेस्टइंडीज में भारतीय टीम की अगुवाई कर विराट कोहली ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के अचानक हुए निधन पर दुख व्यक्त किया. विराट कोहली ने कहा कि वह सुषमा स्वराज के निधन से काफी दुखी है.


जिस वक्त सुषमा स्वराज का निधन हुआ उस वक्त विराट कोहली वेस्टइंडीज की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ तीसरा ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबला खेल रहे थे. विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, ''सुषमा जी के निधन की खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.''





बता दें पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया, वह 67 साल की थीं. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे के करीब अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे इमरजेंसी वॉर्ड में ले जाया गया. एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. रात करीब 12.30 बजे सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित घर ले जाया गया. सुबह 8 बजे से 11 बजे तक जंतर-मंतर स्थित उनके आवास पर उनका अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. कल शाम करीब तीन बजे लोधी रोड पर सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार होगा.


LIVE Updates: सुषमा स्वराज को नमन करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी, राज्यसभा में दी गई श्रद्धांजलि


सुषमा स्वराज: ABVP से लेकर देश की विदेश मंत्री तक का सफर, व्यक्तित्व ऐसा कि विरोधी भी रहे कायल