दिल्ली में 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत, बढ़ती भीड़ और कोविड प्रोटोकॉल के नियमों पर होगी चर्चा
दिल्ली के बाजारों में बढ़ रही भीड़ और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने को लेकर आज 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत होगी. इसमें सभी संगठन लेकर सुझाव देंगे. गौरतलब है कि दिल्ली के बाजारों में भीड़ और कोविड गाइडलाइन्स का गंभीरता से पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है.
नई दिल्लीः कोरोना के खतरे के बीच बाजारो में बढ़ रही भीड़ पर दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद दिल्ली में रविवार को सीटीआई (कमीशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) की अगुआई में 200 व्यापारिक संगठनों की वर्चुअल महापंचायत होगी. दिल्ली के बाजारों में बढ़ रही भीड़ और कोविड गाइडलाइन्स का गंभीरता से पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गहरी चिंता जताई है.
दिल्ली हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद सीटीआई (कमीशन फ़ॉर ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने रविवार यानि आज दोपहर 1 बजे 200 व्यापारी संगठन की वर्चुअल महापंचायत बुलाई है, जिसमें सभी संगठन बाज़ारों को लेकर सुझाव देंगे. व्यापारियों की इस महापंचायत में बाजारों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किस तरह किया जाए और ऐसी स्थिति में व्यापार को कैसे आगे बढ़ाया जाए, इस पर बात होगी.
हाईकोर्ट ने सरकार को मीटिंग करने के लिए कहा
दिल्ली के बाजारों में कोविड गाइडलाइन्स क पालन नहीं होने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को कड़े कदम उठाने, दुकानदारों को जागरुक करने और मार्केट-वेंडर एसोसिएशन्स के साथ मीटिंग करने के लिए भी कहा है. इसी मुद्दे पर अब दिल्ली में व्यापारियों के संगठन चैम्बर ऑफ ट्रेड (सीटीआई) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए इस पर व्यापारियों की वर्चुअली महापंचायत बुलाई है.
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि इस महापंचायत में 200 से अधिक संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है. इसमें मार्केट असोसिएशन, सैलून एसोसिएशन्स, रेस्टोरेंट्स, इंडस्ट्री और मॉल एसोसिएशन्स भी शामिल होंगे.
प्रोटोकॉल का पालन के लिए तैयार कर रहे प्लान
इसको लेकर कुछ अहम बिंदुओं पर बात होगी जैसे मार्केट एसोसिएशन्स बाज़ारो में कोरोना नियम का पालन कराने में क्या भूमिका निभा सकती हैं. ताकि बाजारों में भीड़ इकट्ठी ना हो और हर व्यक्ति मास्क लगाए रहे. बिना मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को अटेंड ना किया जाएगा, इस तरह की भी योजनाएं व्यापारी तैयार कर रहे है.
यह भी पढ़ें-
कश्मीर में चुनाव की आहट से बौखलाया पाक, कुरैशी ने कहा- भारत के किसी भी कदम का करेंगे विरोध