विशाखापट्टनम: हिंदुस्तान शिपयार्ड में हुआ क्रेन हादसा, 11 की मौत, सीएम जगनमोहन रेड्डी ने दिए कार्रवाई के आदेश
मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापत्तनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन से ढहने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड में एक क्रेन हादसा हो गया. विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर विनय चंद ने बताया कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई. एक शख्स के घायल होने की सूचना है. क्रेन के गिरने का वीडियो सामने आया है.
विनय चंद ने कहा कि एक नई क्रेन चालू की जा रही थी. इसे संचालन में लाने के लिए ट्रायल रन किया जा रहा था. हमने हिंदुस्तान शिपयार्ड और प्रशासन के एक उच्च-स्तरीय समिति को जांच का आदेश दिया है.
Chief Minister YS Jaganmohan Reddy has directed Visakhapatnam District Collector and City Police Commissioner to take immediate action in the crane collapse incident: Andhra Pradesh CM's Office (file pic) pic.twitter.com/vc9eAAbz2p
— ANI (@ANI) August 1, 2020
वहीं इस पूरे मामले पर राज्य के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने तुरंत एक्शन लेने का आदेश दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने विशाखापट्टनम के जिला कलेक्टर और शहर के पुलिस आयुक्त को क्रेन से ढहने की घटना में तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
जिला कलेक्टर ने कहा कि हिन्दुस्तान शिपयार्ड में इस तरह का यह पहला हादसा है. पुलिस आयुक्त आरके मीणा ने बताया कि हादसा उस समय हआ जब ये कर्मी क्रेन को खड़ा कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि तीन शवों को निकाल लिया गया है और उनकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है. वीडियो में बड़ा और 75 टन वजन की क्रेन तेज अवाज के साथ नीचे गिरते दिखाई दे रही है.
ईरान की चाबहार बंदरगाह परियोजना पर भारत जल्द करेगा क्षमता विस्तार