विशाखापट्टनम गैस लीक केस: LG पॉलिमर्स के CEO समेत 12 गिरफ्तार, तीन अधिकारी भी निलंबित
विशाखापट्टनम गैस लीक मामले में पुलिस ने LG पॉलिमर्स के CEO समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. गैस रिसाव की वजह से 12 लोगों की जान चली गई थी.
विशाखापत्तनम: एलजी पॉलिमर्स से गैस रिसाव के मामले में विशाखापत्तनम पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें एलजी पॉलीमर के सीईओ और दो निदेशकों के अलावा आठ अन्य अधिकारी शामिल हैं.
साथ ही आंध्र प्रदेश सरकार ने इस मामले में तीन सरकारी अधिकारियों को सस्पेंड किया है. इनमें दो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंजीनियर हैं और एक फैक्ट्री डिपार्टमेंट के अधिकारी.
सोमवाार को गैस रिसाव की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त उच्चाधिकार कमेटी ने मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
Andhra Pradesh Govt has suspended three govt officials - 2 Environment Engineers from Pollution Control Board and one official from Factory Department, in connection with LG Polymer gas leakage incident https://t.co/Md1XG4HnN1
— ANI (@ANI) July 7, 2020
इसी साल सात मई को एलजी पॉलिमर्स के स्टोरेज टैंकों में से एक में जहरीली स्टाइरीन गैस का रिसाव हुआ था. इसकी वजह से 12 लोगों की मौत हो गई थी और 400 से अधिक लोग बीमार हो गए थे.
गोपालपतनम के पास आर.आर. वेंकटपुरम में एलजी पॉलिमर इंडिया प्लांट से स्टाइरीन गैस के रिसाव के बाद लोगों में भगदड़ मच गई थी. प्लांट के पास के कम से कम पांच गांवों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित थे. कई लोग बेहोश होकर सड़कों पर गिर गए या उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.