ऑस्ट्रेलिया में सिखों पर हमले के आरोपी युवक विशाल जूद (Vishal Jood) को वहां की सरकार ने जेल से रिहाई के महज कुछ घंटे के भीतर भारत निर्वासित कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन एंड सिटीजनशिप मंत्री एलेक्स हॉक (Australia’s Minister for Immigration, Citizenship and Multicultural Affairs Alex Hawke) ने इसकी पुष्टि करते हुए कड़े शब्दों में एक बयान जारी कर बताया कि भारतीय युवक को उपलब्ध पहली फ्लाइट से भारत भेज दिया गया.
एलेक्स हॉक ने आगे कहा- "गिरफ्तारी के वक्त वह अवैध गैर-नागरिक था. मॉरिशन सरकार ने अपराधिक कार्यों में संलिप्त लोगों से ऑस्ट्रेलियाई जनता की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर कदम उठाए. हम हमेशा हमारे समुयाद की रक्षा के लिए निर्णयात्मक फैसला उठाएंगे."
गौरतलब है कि कई सिखों पर हमले के बाद विशाल जूद को एनएसडब्ल्यू पुलिस ने अप्रैल में गिरफ्तार किया था. विशाल के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए गए थे. हालांकि, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जून में खुद एजेंसियों से जूड की रिहाई की मांग की थी. इसके साथ ही, विशाल जूड के समर्थकों ने गिरफ्तारे के खिलाफ प्रदर्शन किए थे.
इमिग्रेशन एंड सिटीजनशिप मंत्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के सामाजिक ताने-बाने को बिगाड़ने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एलेक्स ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि इस साम्प्रदायिकता और वैमनस्य के खिलाफ समुदाय के नेता खड़े हुए. उन्होंने कहा कि खासकर मैं उस समुदाय नेता का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने इस घटना के वक्त अपने समुदाय के साथ खड़े रहने के लिए कठिन मेहनत की.
ये भी पढ़ें: