Bihar Vishnupad Mandir: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बीजेपी (BJP) हमलावर है. नया मामला गया के विष्णुपद मंदिर (Vishnupad Mandir) का जहां कि सीएम नीतीश कुमार आरजेडी (RJD) कोटे से बने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी (Mohamed Israel Mansoori) को लेकर गए थे. इस पर विवाद हो गया. बीजेपी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सनातन धर्म की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए इसराइल मंसूरी को हटाने की मांग की. बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि जिस विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित वहां के गर्भगृह में वो अपने साथ मंत्री मंसूरी को ले गए जबकि बाहर बोर्ड पर भी साफ-साफ लिखा कि यहां हिंदुओं के अलावा किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति का आना मना है. 


'हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई'
सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदुओं को भावना को ठेस पहुंचाई और साथ ही हिंदुत्व का अपमान किया. यह दिखाता कि वो सनातन धर्म की उपेक्षा कर रहें हैं. इस मंत्री को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए है. इसराइल मंसूरी को जनता और मीडिया के सामने आकर माफी मांगनी चाहिए ऐसे छुपने से काम नहीं चलेगा.'


'नीतीश को मक्का-मदीना जाना चाहिए है'
सीएम नीतीश कुमार सेक्युलर बनने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें बिहार सरकार के हिंदू मंत्रियों के साथ मक्का-मदीना जाकर नमाज पढ़ना चाहिए है. महागठबंधन सरकार में तो नीतीश की चल रही है. आरजेडी का इतना बोलबाला कि नीतीश मंत्री इसराइल मंसूरी को चाहकर भी मना नहीं कर पाए कि आप इस मंदिर में प्रवेश न करिए. वहीं दूसरी ओर मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी गया से पटना आए गए और यहां के जिला अतिथि गृह के रूम नंबर 311 में ठहरे हुए हैं. ABP न्यूज़ की टीम जब उनसे पूरे मामले पर जवाब लेने पहुंची तो वो कुछ जवाब नहीं दे रहे हैं. अपने आपको कमरे में बंद किया हुआ है.


यह भी पढ़ें-


Bihar Politics: गिरिराज सिंह का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- वो 'CM मटेरियल' तो हैं ही नहीं, 'PM मटेरियल' कहां से होंगे


Bihar Politics: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह से जेल के बाहर क्यों मिले थे सुशील कुमार मोदी? ट्वीट कर दिया जवाब