नई दिल्ली: विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने साथ ही सबसे शांति बनाए रखने की भी अपील की है. आलोक कुमार ने कहा,'' आज अत्यंत प्रसन्नता का दिन है. आज कई सालों के युद्ध और संघर्ष के बाद यह फैसला आया है.'' उन्होंने आगे कहा,'' हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं. कोर्ट ने माना है कि मस्जिद के नीचे एक बड़ी संरचना थी. ASI ने उसे 12 सदी का मंदिर बताया. मस्जिद को जो जमीन मिला है वह विशेष कानून के मुताबिक मिला है.''


उन्होंने कहा,'' सच की विजय हुई.आज कृतगता का दिन है. जिन्होंने राम के लिए प्राण दिए उनका दिन है. कोर्ट और वकीलों का शुक्रिया करते हैं.'' उन्होंने कहा,'' सबको फैसले का स्वागत करना चाहिए.''उन्होंने कहा आज विश्वभर के हिन्दुओं के लिए प्रसन्नता का दिन है. यह जरूरी है कि हिन्दुओं को प्रसन्नता में रहने का स्वभाव है इसलिए किसी भी तरह से आक्रमक नहीं हाना चाहिए.''


सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने देश के सबसे विवादित रामजन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मुद्दे पर पूरी विवादित जमीन रामलला को देने का फैसला किया. इसके साथ ही अदालत ने मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने निर्मोही अखाड़े की अपील खारिज कर दी.


Ayodhya Verdict: पीएम मोदी ने किया फैसले का स्वागत, कहा- राम-रहीम भक्ति नहीं भारतभक्ति करने का समय


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत पांच जजों की सुरक्षा बढ़ाई गई