नई दिल्ली: आगरा में विजयदशमी के अवसर पर पहले शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसके बाद विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने हथियारों का प्रदर्शन किया और जमकर फायरिंग की. आगरा किले के पास के प्राचीन हनुमान मंदिर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हवा में जमकर हथियार लहराए.



विजयदशमी के मौके पर आगरा से तस्वीरें आई हैं. जहां बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया. सैकड़ों की संख्या में जमा हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर फायरिंग की.



लेकिन सवाल यह है कि एक साथ इतने हथियार लेकर इकट्ठा होने की इजाजत इन्हें किसने दी? अगर कोई हादसा होता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती?