VHP Slams Akhilesh Yadav: यूपी के सीएम आवास की खुदाई कराने वाले अखिलेश यादव के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने निशाना साधा है. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का कहना है कि महा कुंभ के आयोजन की तैयारियां जैसे जैसे आगे बढ़ रही हैं, इंडी गठबंधन के नेताओं की धड़कनें भी लगता है कि उसी रफ्तार से तेज होती जा रही हैं. अब मंदिरों, भगवान शंकर का अपमान और कुंभ पर कुदृष्टि रखकर अपने पापों के घड़े को और ओवरफ्लो मत करो.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “धर्म-आध्यात्म, भारतीय संस्कृति, स्वाभिमान, समता, समानता व विश्व बंधुत्व के प्रतीक महाकुंभ के महा आयोजन से कम्युजिहादी तुष्टिकरण की अनुगामी मुसलमीन पार्टियों का चिढ़ना कोई नई बात नहीं! किंतु, उन्हें यह अवश्य समझ लेना चाहिए कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम ने आपको राम-राह पर लौटने का एक सुनहरा अवसर दिया था, जिसे आपने गंवा दिया. अब मंदिरों, भगवान शंकर का अपमान और कुंभ पर कुदृष्टि रखकर अपने पापों के घड़े को और ओवरफ्लो मत करो.
‘बढ़ रही इंडिया गठबंधन के नेताओं की धड़कने’
विनोद बंसल ने आगे लिखा, “महाकुंभ के आयोजन की भव्य, दिव्य तैयारियां जैसे जैसे आगे बढ़ रही हैं, इंडी गठबंधन के नेताओं की धड़कनें भी लगता है कि उसी रफ्तार से तेज होती जा रही हैं. कुंभ पर कटाक्ष और मंदिरों पर उनकी भड़ास दिन-ब-दिन बाहर आ रही है. चाटुकार चचा खान के कुंभ कुप्रबंधन पर चुप्पी साधने वाले अब कुंभ के निमंत्रण से ही बिलबिला उठे हैं.”
‘प्रूफ है तो कोर्ट में जाएं’
वीएचपी प्रवक्ता ने लिखा, “मुख्यमंत्री निवास के नीचे शिवलिंग की बात कर उन्होंने हिंदू आस्था का जो अपमान किया है, उस पर उन्हें अविलंब हिंदू समाज से क्षमा याचना करनी चाहिए. यदि उनके पास कोई प्रूफ है तो अन्य हिंदुओं की तरह वे भी कोर्ट में जाएं किंतु जिहादी तुष्टिकरण के लिए वे हिंदू आस्था पर आघात से बाज आएं.
शिवलिंग को लेकर क्या कह गए थे सपा सुप्रीमो?
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार (29 दिसंबर, 2024) को दावा किया था कि उत्तर प्रदेश सीएम आवास (योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास) के नीचे एक शिवलिंग है. उन्होंने कहा था कि वह जानते हैं कि सीएम आवास के नीचे शिवलिंग है और इसकी भी खुदाई होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- Azerbaijan Plane Crash: 'रूस ने खाई प्लेन क्रैश के जिम्मेदारों को सजा देने की कसम', अजरबैजान ने किया दावा