(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bomb Threat: विस्तारा की पेरिस-मुंबई फ्लाइट में रखा है बम… क्रू मेंबर्स को मिला धमकी भरा खत; हड़कंप के बाद हुई इमरजेंसी लैंडिंग
Vistara Flight Threat: पेरिस से मुंबई आ रही विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. क्रू मेंबर को बम से उड़ाने संबंधी धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित की गई.
Vistara Flight Emergency Landing: मुंबई एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर से बम मिलने की धमकी मिली है. दरअसल, फ्रांस की राजधानी पेरिस से 306 लोगों को लेकर मुंबई आ रहे विस्तारा के विमान में बम होने की धमकी मिली. इस धमकी के तुरंत बाद ही विमान के पहुंचने से पहले मुंबई एयरपोर्ट पर आपातकाल की घोषणा कर दी गई. विमान रविवार को 10:19 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.
दरअसल, पेरिस से आने वाली विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में आज सुबह लगभग 10:08 पर फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को एक हाथ से लिखा हुआ नोट मिला, जिसमें बम धमाके की धमकी लिखी हुई थी. यह नोट विस्तारा एयरलाइंस क्रमांक UK024 में मिली थी, जिस समय यह जानकारी मिली उस समय उस फ्लाइट में करीब 12 क्रू मेंबर्स और 294 पैसेंजर्स मौजूद थे.
चल रही है विमान की सुरक्षा जांच- विस्तारा
विस्तारा ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि हम पुष्टि करते हैं कि 2 जून 2024 को पेरिस से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान यूके 024 में सवार हमारे कर्मचारियों ने सुरक्षा संबंधी चिंता देखी है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद फ्लाइट को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा है और हम सभी सुरक्षा जांचों के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.
अधिकारियों का कहना है कि विस्तारा में, हमारे ग्राहकों, चालक दल और क्रू मेंबर्स समेत विमान की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है.
दिल्ली से श्रीनगर आ रही विस्तार फ्लाइट को 1 दिन पहले मिली थी धमकी
गौरतलब है कि, इससे पहले भी विस्तारा एयरलाइंस को शुक्रवार यानि (31 मई 2024) को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से श्रीनगर आ रही विस्तारा की फ्लाइट UK611 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. बम की धमकी मिलने के बाद पूरा एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में आ गया और विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके बाद पूरे फ्लाइट की तलाशी ली गई थी, लेकिन कुछ भी नहीं मिला था. इस फ्लाइट में कुल 177 पैसेंजर सवार थे. पुलिस जांच कर रही है कि विमान को बम से उड़ाने की धमकी देने की कॉल कहां से आई थी.
इंडिगो की चेन्नई-मुंबई फ्लाइट में कल मिली थी बम की धमकी
वहीं, कल भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जिसमें चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया था, जिसके बाद मुंबई एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. मुंबई में उतरने के बाद, चालक दल ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षा एजेंसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड कराया.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: एग्जिट पोल के बाद चुनाव आयोग से मिलेंगे 'INDIA' गठबंधन के नेता, रखेंगे ये 3 बड़ी मांग