(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विवेक ओबेरॉय ने मुंबई पुलिस के साथ जरूरतमंदों में बांटा अनाज
विवेक ओबेरॉय ने अपने हाथों से जुहू पुलिस स्टेशन के परिसर में इकट्ठा हुए जरूरतमंदों को एक-एक कर दाल, चावल, आटा, शक्कर, चायपत्ती, बिस्किट जैसी तमाम चीजें बांटीं. इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने जरूरतमंदों से उनका हाल-चाल भी जानने की कोशिश की.
मुंबई: अभिनेता विवेक ओबेरॉय एक्टिंग के अलावा अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं. मगर आज उन्हें मुंबई पुलिस और एक एनजीओ की ओर से सामाजिक कार्य में हाथ बंटाने के लिए खासतौर पर आमंत्रित किया गया था. मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन के परिसर में जब उन्हें लॉकडाउन से परेशान गरीब और जरूरतमंद लोगों में अनाज बांटने के लिए आमंत्रण मिला तो वो खुशी-खुशी वहां पहुंचे.
विवेक ओबेरॉय ने अपने हाथों से जुहू पुलिस स्टेशन के परिसर में इकट्ठा हुए जरूरतमंदों को एक-एक कर दाल, चावल, आटा, शक्कर, चायपत्ती, बिस्किट जैसी तमाम चीजें बांटीं. इस दौरान विवेक ओबेरॉय ने जरूरतमंदों से उनका हाल-चाल भी जानने की कोशिश की.
उल्लेखनीय है कि जरूरतमंदों में अनाज वितरण का आयोजन एक गैर-सरकारी संगठन की तरफ से किया गया था. मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन की ओर से खाने-पीने की चीजों के वितरण के लिए जगह मुहैया कराई गई थी.
अनाज वितरण के इस आयोजन के बाद विवेक ओबेरॉय ने किसी भी तरह की कोई भी टिप्पणी करने से मना करते हुए कहा कि वे इस संबंध में कुछ नहीं कहना चाहेंगे. वहीं जुहू पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की.