वी.के. शशिकला की तबियत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लेकर जाने की है तैयारी
बुखार आने के बाद शशिकला की तबियत बिगड़ गई है. इसके बाद बेंगलुरु के केन्द्रीय जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल ले जाने की तैयारी किया जा रहा है.
![वी.के. शशिकला की तबियत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लेकर जाने की है तैयारी VK Sasikala complains of fever to be taken to Bowring and Lady Curzon Hospital from Central Jail in Bengaluru वी.के. शशिकला की तबियत बिगड़ी, जेल से अस्पताल लेकर जाने की है तैयारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/13190250/vk-sasikala-pti_650x400_71486303309.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
आय से अधिक संपत्ति के मामले में बंगलुरु की केंद्रीय जेल में चार साल की सजा काट रहीं वीके शशिकला की तबीयत बिगड़ गई. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बुधवार को बुखार आने के बाद तबियत बिगड़ गई है. इसके बाद केन्द्रीय जेल प्रशासन की तरफ से उन्हें बॉरिंग एंड लेडी कर्जन अस्पताल ले जाने की तैयारी की जा रही है. गौरतलब है कि शशिकला की रिहाई 27 जनवरी को होनी है.
गौरतलब है कि वीके शशिकला तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की सबसे करीबी मानी जाती थीं. वह उस वक्त से जयललिता की दोस्त रही, जब पूर्व सीएम एक फिल्म स्टार थीं और राजनीति में नई-नई आईं थीं. शशिकला फरवरी 2017 से बेंगलुरु के एक जेल में हैं. उनको जेल की सजा 66.65 करोड़ रुपये के आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई थी.
Sasikala complains of fever, to be taken to Bowring and Lady Curzon Hospital from Central Jail in Bengaluru, Karnataka.
— ANI (@ANI) January 20, 2021
शशिकला की बेंगलुरू की जेल से 27 जनवरी को ऐसे वक्त पर रिहाई होने जा रही है जब वहां पर अगले कुछ महीनों में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. शशिकला का तमिलनाडु की राजनीति पर बड़ा असर माना जाता है. हालांकि, वह काफी समय से जेल में बंद है. ऐसे में अगर वह अपने उस राजनीतिक ओहदे को वापस पा लेती है तो वह राज्य के विधानसभा चुनाव में अपने गहरा असर रख सकती है.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: वीके शशिकला ने सजा कम करने और जेल से जल्द रिहाई का किया अनुरोध, जानिए पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)