नई दिल्ली: चीन बॉर्डर पर शुरू हुए तनाव के बीच एलएसी को लेकर पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि चीन की ये पुरानी आदत है. चीन मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए अक्सर एलएसी पर तनाव उत्पन्न करने का प्रयास करता है. वीके सिंह के मुताबिक चीन इन दिनों कोरोना को लेकर पूरी दुनिया के निशाने पर है. ऐसे के चीन की जनता का ध्यान भटकाने के लिए वो अपने देश पर खतरे का राग अलाप रहा है और सेना को तैयार रहने को बोल रहा है.
भारतीय सेना पूरे मामले को देख रही है
वीके सिंह ने कहा कि हमारी सेना इस पूरे मामले को देख रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मसले पर नजर रखे हुए हैं. इसलिए हमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. एलएसी के मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच में संबंध अलग-अलग दर्जे पर अलग-अलग तरीके से हैं. जहां तक एलएसी का मामला है जो एलएसी है ना जमीन पर मार्क है ना उसका कोई निशान है. तो दोनों देश अलग अलग तरीके से उसके बारे में सोचते हैं.
अक्सर जब दोनो देशों के सैनिक पेट्रोलिंग करते हैं तो आमना-सामना होता है. चीन की तरफ से एक कोशिश की जा रही कि जो वह बोल रहे हैं वही एलएसी है. यह पहले भी होता रहा है. लेकिन भारतीय सेना सोच समझकर एक अच्छे तरीके से इसका हल ढूंढती है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में बहुत ज्यादा फिक्रमंद होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि मेरा अपना आकलन यह है कोरोना की वजह से चीन इस समय पूरी दुनिया के कटघरे में खड़ा है. अपने लोगों का ध्यान भटकाना चाहता है इसलिए यह टेंशन क्रिएट की जा रही है. कितना तनाव आगे बढ़ेगा कितना नहीं बढ़ेगा जमीन के ऊपर स्थिति हमारी सेना देख रही हैं. इस पर विचार विमर्श हो रहा है. माननीय प्रधानमंत्री स्वयं उसके साथ हमारा मार्गदर्शन करेंगे ताकि इसे ठीक से हैंडल किया जा सके .
अक्साई चीन पर बढ़ी एक्टिविटी के मसले पर वीके सिंह
वीके सिंह ने कहा कि चीन अपने लोगों का ध्यान बांटना चाहता है. इसलिए देश पर खतरा बता रहा है ताकि लोगों को पता ही नहीं चले दुनिया में हो क्या रहा है. उन्होंने कहा कि यह चीन हमेशा अपनाता है कि सेना तैयार हो जाओ, देश तैयार हो जाओ, मीडिया के जरिए या दूसरे तरीकों से दूसरे देश पर दबाव बनाना चाहता है. चाहे डोकलाम हो चाहे तिब्बत हो. यह हमेशा हमेशा टेक्टिस अपनाते हैं. घबराने की जरूरत नहीं मुझे पूरा यकीन है कि हमारी फौज और जो इस सब्जेक्ट को डील कर रहे हैं सब को इस बारे में पता है.
ये भी पढ़ें-
आखिर भारत के जनमानस में 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने' मुहावरा कैसे बना