नई दिल्ली: त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद राज्य के लगभग हर इलाके से तोड़फोड़ और मारपीट की ख़बर आ रही है. सीपीएम आरोप लगा रही है कि बीजेपी-आइपीएफटी कार्यकर्ता हिंसा पर उतारू हो चुके हैं.
साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. इस दौरान भारत माता की जय के नारे भी लगे.
बुल्डोजर ड्राइवर को पिलाई शराब
त्रिपुरा के एसपी कमल चक्रवर्ती (पुलिस कंट्रोल) ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी दी कि आज दोपहर क़रीब 3.30 बजे बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र की मदद से चौराहे पर लगी लेनिन की मूर्ति ढहा दी. एसपी के मुताबिक़ बीजेपी समर्थकों ने बुलडोज़र ड्राइवर को शराब पिलाकर इस घटना को अंजाम दिया. फ़िलहाल पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया है और बुलडोजर को सीज़ कर दिया है.
एसपी ने ये भी जानकारी दी कि बीजेपी की जीत के बाद से ही लगातार राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आगज़नी और हिंसा की ख़बरें आ रही हैं. हालाँकि पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है लेकिन इन घटनाओं की संख्या इतनी ज़्यादा है कि इसे कंट्रोल नहीं किया जा पा रहा.
मूर्ति तोड़ने पर सीपीएम की प्रतिक्रिया
मूर्ति तोड़ने की घटना पर सीपीएम की प्रतिक्रिया आई है. सीपीएम ने ट्वीट किया, ''त्रिपुरा में चुनाव जीतने के बाद हुई हिंसा प्रधानमंत्री के लोकतंत्र पर भरोसे के दावों का मजाक है.''