'BJP को वोट मतलब महंगाई को मैंडेट?' पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल
Fuel Price Hike in India: इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस ने हमला बोलते हुए कहा था कि 'भाजपा की चुनावी जीत इस देश में महंगाई का लाइसेंस बन गई है.'
!['BJP को वोट मतलब महंगाई को मैंडेट?' पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल Vote for BJP means mandate for inflation says Congress Randeep Surjewala on petrol-diesel CNG price Hike 'BJP को वोट मतलब महंगाई को मैंडेट?' पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/71b2473c8330a397b4502478403d9b7f_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में महंगाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है. पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. वहीं सीएनजी भी 2.5 रुपये महंगी हो गई है. इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल भी जारी है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए सोमवार को एक ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'.
सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! फ्यूल लूट की नई किस्त. आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर. CNG भी 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ. 14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमत 8.40 रुपये बढ़ी. 25 दिन में सीएनजी के दाम 11.07 रुपये बढ़े. भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'?"
मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 4, 2022
बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है!#FuelLooT की नई क़िस्त-
आज सुबह भी पेट्रोल और डीज़ल ₹0.40/L🔺 #CNG भी ₹2.50/Kg महंगा हुआ
14 दिन में #PetrolDieselPriceHike
₹8.40/L🔺
25 दिन में #CNG ₹11.07/Kg🔺
भाजपा को वोट मतलब 'महंगाई को मैंडेट'? pic.twitter.com/sLaFuAJFCR
14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम
बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है. हालांकि आज कच्चा तेल कुछ सस्ता हुआ है लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने के पीछे पिछले दिनों हुई बेतहाशा वृद्धि को कारण माना जा रहा है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 103.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 95.07 रुपये प्रति लीटर है.
4 दिनों में दूसरी बार बढ़े CNG के दाम
सीएनजी के दाम में 4 दिनों में दूसरी बार इजाफा किया गया है. इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को सीएनजी की कीमतों में 80 पैसे की वृद्धि की गई थी. बताया गया कि नेचुरल गैस के दामों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद यह फैसला लिया गया. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) की वेबसाइट पर पोस्ट की गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 64.11 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है. पिछले महीने से अब तक सीएनजी की कीमतों में सातवीं बार बढ़ोतरी की गई है. कुल मिलाकर 1 महीने में सीएनजी की कीमतें 6.5 रुपये प्रति किलो बढ़ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-
PM की कुर्सी बनी पाकिस्तान की पनौती, इतिहास में आज तक कोई 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया
भारत में भी श्रीलंका जैसी आर्थिक बदहाली का डर! पीएम मोदी की सचिवों के साथ मीटिंग में उठा सवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)