(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अरुणाचल प्रदेश में पुरुषों की तुलना में अधिक हैं महिला मतदाता, नई लिस्ट में खुलासा
Arunachal Pradesh: फोटो मतदाता सूची के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाता अधिक हैं. संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
Arunachal Pradesh: फोटो मतदाता सूची के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में पुरुष मतदाताओं की तुलना में अधिक महिला मतदाता हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रकाशित सूची में कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में 4,16,529 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 4,04,276 है. महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से 12,253 अधिक हैं. राज्य में 60 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 8,20,805 मतदाता हैं. अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट, जिसमें 33 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं यहां 4,72,849 मतदाता हैं. जबकि अरुणाचल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र जिसमें 27 विधानसभा सीटें हैं, यहां 3,47,956 मतदाता हैं.
संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी लिकेन कोयू ने कहा कि ईटानगर (शहरी) विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा मतदाता (62,091) हैं, इसके बाद दोईमुख (22,723) हैं, जबकि अनिनी सीट पर सबसे कम 4,207 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की एकमात्र अनारक्षित विधानसभा सीट बोर्डुमसा-दियुन में 19,756 मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि राज्य की एकमात्र अनारक्षित विधानसभा सीट बोर्डुमसा-दियुन में 19,756 मतदाता हैं. चुनाव अधिकारी ने बताया कि मसौदा मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ, दावों और आपत्तियों को 8 दिसंबर तक अनुमति दी जाएगी, अंतिम सूची अगले साल 5 जनवरी को प्रकाशित किया जाएगा.
वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है
9 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारूप यानी ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है और इसी दिन से दावे आपत्तियां भी ली जा रही है, जो 8 दिसंबर तक लिए जाएंगे, दावे-आपत्तियों का निराकरण 26 दिसंबर को किया जायेगा. इसके बाद 5 जनवरी 2023 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा.
मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर घर बैठे भी अपना नाम दर्ज कर सकते हैं. साथ ही वेबसाइट nvsp.in पर जाकर चुनाव संबंधित सारे काम कर सकते हैं. आप इसमें नया नाम जोड़ सकते हैं. अपने वोटर कार्ड में त्रुटि को भी सुधार सकते हैं. नाम हटा सकते हैं, अपना नाम एक जगह से दूसरे जगह शिफ्ट कर सकते हैं. वहीं, किसी भी प्रकार की समस्याओं का समाधान के लिए समाहरणालय स्थित टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
Aadhar Card Update: सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में कर दिया बदलाव, ये काम करना हो गया जरूरी