गोवा की जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान जारी, बीजेपी, कांग्रेस और AAP के 200 कैंडिडेट हैं मैदान में
गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान जारी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, "मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए."
पणजीः गोवा में जिला परिषद की 48 सीटों पर मतदान जारी है. आज सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही समूचे राज्य के मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें दिखने लगीं.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, " मतदाता सुबह बड़ी संख्या में घरों से निकले और सुबह आठ बजे से ही वे मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतार में लग गए."
Goa Chief Minister Pramod Sawant casts his vote for Zilla Panchayat Elections, in Kothambi, Pale. pic.twitter.com/PJd1e00p9s
— ANI (@ANI) December 12, 2020
इन चुनावों में कुल 7,91,814 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह चुनाव राज्य की जिला परिषद की 50 में से 48 सीटों पर हो रहा है, जिनमें 200 उम्मीदवार मैदान में हैं.
एक सीट पर उम्मीदवार के निधन होने की वजह से चुनाव टाल दिया गया है जबकि अन्य सीट पर भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए.जिला परिषद चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने आधिकारिक रूप से अपने उम्मीदवार उतारे हैं और चुनाव पार्टी के चुनाव चिह्न पर लड़ा जा रहा है.
यह भी पढ़ें
PM मोदी पर कपिल सिब्बल का तंज, कहा- 2014 से आपने सब कुछ कहा और कभी भी नहीं सुना