पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए कल यानी 20 फरवरी को मतदान संपन्न हो गया है. इस चुनाव के प्रचार के दौरान नेताओं की तरह-तरह की बयानबाजी देखने को मिल रही थी. ऐसा ही आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया था. कुमार ने पंजाब चुनाव से 4 दिन पहले अपने एक बयान में कहा कि केजरीवाल ने उनसे 2017 में कहा था कि वह पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के लिए अलगाववादियों का समर्थन लेने के लिए तैयार हैं. विश्वास ने कहा कि केजरीवाल ने यहां तक कहा था कि या तो वह पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे या फिर अलग देश खालिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. 


वहीं पंजाब चुनाव से पहले विश्वास के इस बयान ने राज्य में हलचल मचा दी थी. विपक्ष लगातार इस बयान को लेकर केजरीवाल और भगवंत मान सिंह पर निशाना साध रहे थे. 


इरफान ने कार्टून में क्या दिखाया?


मशहूर कार्टूनिस्ट इरफान ने अपने कार्टून में मतदान केंद्र और चन्नी को दिखाया है. दरअसल कार्टून देखकर लग रहा है कि पत्रकार चन्नी से पूछना चाहते हैं कि उन्हें कांग्रेस की सरकार आएगी इसपर कितना भरोसा है. वहीं जवाब में चन्नी सोच रहे हैं कि अब तो सब विश्वास के भरोसे है. क्योंकि विश्वास के इस आरोप के बाद लोगों के बीच आम आदमी की छवि में थोड़ा फर्क तो जरूर आया होगा जिसका फायदा भी अब कांग्रेस को ही मिलेगा. 




पंजाब में इन दिग्गजों पर रहेंगी सभी की नजरें


पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर कुल 1304 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा, जिनमें 93 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. पंजाब में इस बार कांग्रेस, आप, शिअद-बसपा गठबंधन, बीजेपी-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) और विभिन्न किसान संगठनों की राजनीतिक इकाई संयुक्त समाज मोर्चा के बीच बहुकोणीय मुकाबला है. इस चुनाव में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा भगवंत मान, कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल प्रमुख समेत कई बड़े दिग्गजों की साख दांव पर लगी है. 10 मार्च को नतीजों का एलान होगा, तब सभी की किस्मत का फैसला हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें:


उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में पहुंचा चुनाव प्रचार, अवध के रण में बीजेपी-कांग्रेस-समाजवादी के दिग्गज नेता आज दिखाएंगे दमखम


यूपी-दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बढ़ने लगा तापमान, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी, मौसम को लेकर जानें IMD अपडेट्स