इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की पूर्व निदेशक वीआर ललितांबिका शीर्ष फ्रांसीसी नागरिक सम्मान से सम्मानित
इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम की पूर्व निदेशक वीआर ललितांबिका को शीर्ष फ्रांसीसी नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उन्हें फ्रांस के राजदूत ने सौंपा है.
VR Lalithambika: इसरो के मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम निदेशालय की पूर्व निदेशक वीआर ललितांबिका को फ्रांस और भारत के बीच अंतरिक्ष सहयोग में उनकी भागीदारी के लिए शीर्ष फ्रांसीसी नागरिक सम्मान लीजियन डी'होनूर से सम्मानित किया गया है. मंगलवार (28 नवंबर) को उन्हें यह पुरस्कार फ्रांस सरकार की ओर से भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथौ ने दिया.
लीजियन डी'होनूर (लीजन ऑफ ऑनर) पुरस्कार को नेपोलियन बोनापार्ट ने 1802 में शुरू किया था. यह फ्रांस के लिए उत्कृष्ट सेवा के लिए फ्रांसीसी गणराज्य की ओर से दिया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है. फ्रांस की नागरिकता के बाहर के लोगों को भी इसे दिया जाता है.
An honour to confer "Chevalier de la Légion d'Honneur" on distinguished Indian space scientist Dr. V. R. Lalithambika.
— Thierry Mathou (@thierry_mathou) November 28, 2023
This award recognizes her trailblazing achievements and contribution to 🇫🇷🇮🇳 space cooperation, particularly in human spaceflight. 🚀🛰️ pic.twitter.com/DtHVh6E7ty
सीएनईएस और इसरो के बीच सहयोग समझौते में निभाई अहम भूमिका
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ललितांबिका एडवांस्ड लॉन्च वहीकल टेक्नोलॉजी में एक विशेषज्ञ हैं. उन्होंने इसरो के विभिन्न रॉकेटों, विशेष रूप पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल पर बड़े पैमाने पर काम किया है. उन्होंने 2018 में मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम के निदेशक के रूप में भारत की गगनयान परियोजना के लिए फ्रांसीसी राष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी (CNES) के साथ बारीकी से समन्वय किया था.
ललितंबिका ने मानव अंतरिक्ष उड़ान पर सीएनईएस और इसरो के बीच सहयोग के लिए पहले साझा समझौते पर हस्ताक्षर करने में अहम भूमिका निभाई थी, जिसके तहत दोनों देश अंतरिक्ष चिकित्सा पर काम करने के लिए विशेषज्ञों का आदान-प्रदान कर सकते है. वहीं, 2021 में उन्होंने फांस के पूर्व विदेश मंत्री की बेंगलुरु स्थित इसरो की यात्रा के दौरान भारतीय अंतरिक्ष यात्री कार्यक्रम को लेकर फ्रांस और भारत के बीच दूसरे समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए सीएनईएस के साथ समन्वय किया था.
फ्रांस के राजदूत ये बोले
फ्रांस के राजदूत माथौ ने कहा, ''मुझे डॉ. वीआर ललितांबिका को शेवेलियर ऑफ द लीजियन डी'ऑनर से सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है, जोकि एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और स्पेस टेक्नोलॉजी में अग्रणी हैं. उनकी विशेषज्ञता, उपलब्धियों और अथक प्रयासों ने भारत-फ्रांसीसी अंतरिक्ष साझेदारी के लंबे इतिहास में एक नया महत्वाकांक्षी अध्याय लिखा है.
क्या कहा वीआर ललितांबिका ने?
पुरस्कार प्राप्त करने वाली डॉ. लतितांबिका ने कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि मुझे दिया जा रहा यह सम्मान ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को एसटीईएम करियर अपनाने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा.
यह भी पढ़ें- Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद महाराज से मिलकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने क्यों कही ये बात 'चाह गई चिंता मिटी…'