अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: जानें, NSA अजीत डोभाल के नेतृत्व में संपन्न हुए ऑपरेशन 'यूनिकॉर्न' की 10 खास बातें
Agusta Westland Scam: बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल 1980 के दशक से ही अगस्ता वेस्टलैंड कंपनी के साथ काम कर रहा था और इससे पहले उसके पिता भी भारतीय क्षेत्र के लिए कंपनी के एडवाइजर रह चुके थे.
![अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: जानें, NSA अजीत डोभाल के नेतृत्व में संपन्न हुए ऑपरेशन 'यूनिकॉर्न' की 10 खास बातें VVIP Agusta Westland Scam: middleman Christian Michel extradited to India in operation under NSA's guidance अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: जानें, NSA अजीत डोभाल के नेतृत्व में संपन्न हुए ऑपरेशन 'यूनिकॉर्न' की 10 खास बातें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/05113943/AgustaWestland-chopper-deal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर कथित घोटाला मामले में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल जेम्स को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया जा चुका है. अब सीबीआई उससे पूछताछ करेगी. इस पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. सरकार की इस कामयाबी के बाद बीजेपी ने गांधी परिवार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रत्यर्पण भारत के लिए कूटनीतिक जीत है और इससे कांग्रेस के ‘प्रथम परिवार’ के लिए ‘बड़ी मुसीबत’ पैदा हो सकती है. 3600 करोड़ रुपये का कथित घोटाला मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री रहते हुए सामने आया था. जानें अब तक के अपडेट्स-
1. सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मिशेल को लेकर आ रहा गल्फस्ट्रीम का एक विमान रात दस बजकर 35 मिनट पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरा. सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि इस अभियान का कूट नाम ‘यूनिकॉर्न’ था. इस अभियान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की देखरेख में चलाया गया था और सीबीआई के अंतरिम निदेशक एम नागेश्वर खुद नजर बनाए हुए थे.
2. आरोपों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर घोटाले में मिशेल ने अगस्ता वेस्टलैंड को ठेका दिलाने के लिए भारतीय अधिकारियों को कमीशन दिया. मिशेल की संलिप्तता 2012 में सामने आई. आरोप है कि मिशेल ने सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचा. सह आरोपी में तत्कालीन वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी और उनके परिवार के सदस्य शामिल हैं. हेलीकॉप्टर को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री समेत देश के शीर्ष नेताओं के लिए इस्तेमाल किया जाना था.
3. साजिश के तहत अधिकारियों ने कमीशन लेने के बाद वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने की ऊंचाई 6000 मीटर से घटाकर 4500 मीटर कर अपने सरकारी पद का दुरुपयोग किया. भारत सरकार ने आठ फरवरी 2010 को रक्षा मंत्रालय के जरिए ब्रिटेन की अगस्तावेस्टलैंड इंटरनेशनल लि. को लगभग 55.62 करोड़ यूरो का ठेका दिया था.
4. सीबीआई अधिकारी ने बताया कि मिशेल जांच से अब तक बच रहा था. उसके खिलाफ पिछले साल सितंबर में आरोपपत्र दायर किया गया. पटियाला हाउस कोर्ट स्थित सीबीआई जज ने 24 सितंबर 2015 को गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. इस वारंट के आधार पर इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जिससे फरवरी 2017 में उसे दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया. मिशेल ब्रिटेन का नागरिक है.
5. मिशेल (57) दुबई में अपनी गिरफ्तारी के बाद से जेल में था और उसे यूएई में कानूनी और न्यायिक कार्यवाही के लंबित रहने तक हिरासत में भेज दिया गया था. मिशेल अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर्स का ‘ऐतिहासिक परामर्शदाता’ बताया जाता है जिसे हेलीकॉप्टर, सैन्य अड्डों और पायलटों की तकनीकी जानकारी थी.
6. मिशेल 1980 के दशक से ही कंपनी के साथ काम कर रहा था और इससे पहले उसके पिता भी भारतीय क्षेत्र के लिए कंपनी के एडवाइजर रह चुके थे.
7. मिशेल कथित तौर पर बार-बार भारत आता रहता था और भारतीय वायुसेना, रक्षा मंत्रालय में सेवानिवृत्त और मौजूदा अधिकारियों समेत विभिन्न स्तरों पर सूत्रों के एक बड़े नेटवर्क के जरिए रक्षा खरीद के लिए बिचौलिए के तौर पर काम कर रहा था.
8. 12 सितंबर को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे में पूर्व वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल एसपी त्यागी को जमानत मिली थी.
9. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में घोटाले का मुद्दा खूब उछाला था. 1 जनवरी 2014 को फिनमेक्केनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से लिए जाने वाले 12 एवी-101 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर के कांट्रेक्ट को रद्द कर दिया था.
10. सीबीआई ने 12 मार्च 2013 को एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें 2004 से 2007 तक आईएएफ प्रमुख रहे एसपी त्यागी और अन्य पर अगस्ता वेस्टलैंड को कांट्रेक्ट दिलवाने के लिए घूस लेने का आरोप लगाया गया था.
9 हजार करोड़ रु. लेकर फरार माल्या ने कहा- मैं 100 फीसदी पैसा लौटाने के लिए तैयार, ब्याज नहीं दूंगा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)