भारत में कबाड़ से जुगाड़ की परंपरा बहुत पुरानी है. दुनिया के लोग भारतीयों को इस कला में ना सिर्फ पारंगत मानते हैं बल्कि कई बार ऐसा देखने को भी मिलता है. हाल ही में कर्नाटक के एक किसान ने कुछ ऐसा किया है कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सिदप्पा नाम के इस किसान ने कबाड़ की चीजों से एक वाटर मिल ही तैयार कर दी. जो भी किसान के इस आविष्कार को देख रहा है हैरत में पड़ने से नहीं बच पा रहा है.


देसी तकनीक से तैयार की वाटर मिल
दरअसल किसान ने देसी तकनीक से वाटर मिल तैयार किया है और खुद की ही बिजली पैदा कर रहा है।  पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी सिदप्पा की इस उपलब्धि को लेकर तारीफ की है. लक्ष्मण नेअपने ट्विटर अकाउंट पर सिदप्पा की इस तकनीक को लेकर पोस्ट शेयर की है. जिसके बाद से सिदप्पा के इस कारनामे की तस्वीर सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही है और लोग तरह-तरह से प्रतिक्रिया कर रहे है.





150 वॉट तक का बिजली उत्पादन करती है ये मिल
खबरों के मुताबिक किसान सिदप्पा ने अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुद बिजली उत्पादन की शुरुआत की है. इस काम के लिए  सिदप्पा ने प्लास्टिक टब और लकड़ी का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसा वाटर मिल तैयार किया है जो 150 वॉट तक का बिजली उत्पादन करने में सक्षम है. दरअसल किसान के घर के पास ही नहर है. जब भी नहर में पानी आता है तो वो अपनी वाटर मिल के सहारे बिजली का उत्पादन शुरू कर देते हैं.


घर में नहीं थी बिजली
किसान सिदप्पा का घर दूरदराज के इलाके में मौजूद है. जिसकी वजह से उनके घर तक सरकारी बिजली की व्यवस्था नहीं हो सकी है. घर में सामने आने वाली परेशानी के बाद सिदप्पा ने इसका हल खोजने की ठानी थी. जिसके बाद उन्होंने वाटर मिल तैयार करने के बारे में सोचा और अपनी देसी तकनीक के जरिए इसे कामयाब भी कर दिखाया.


किसान सिदप्पा का ये डिजाइन ना सिर्फ खास है बल्कि लोगों का ध्यान भी खींच रहा है. किसान सिदप्पा के वाटर मिल मॉडल की लोग सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीवीएस लक्ष्मण ने किसान की तारीफ करते हुए इसे बाकी लोगों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बताया है.



ये भी पढ़ें-

Ziva ने MS Dhoni के साथ शेयर की शूटिंग की तस्वीर, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल


Ind Vs Aus: जसप्रीत बुमराह का फनी वीडियो वायरल, स्टीव स्मिथ की नकल करते हुए आए नजर