(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
व्यापम घोटाला: सीएम शिवराज पर आरोप लगाने वाले दिग्विजय सिंह पर केस संभव
कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष विवेक तनखा ने भी ABP न्यूज को बताया कि सीबीआई ने ये बात कोर्ट के सामने भी कही है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करेगी.
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर घोटाले के आरोप लगाने वाले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई केस दर्ज कर सकती है. दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का इल्जाम लगाया था. सीबीआई इसके लिए कानूनी सलाह ले रही है.
कांग्रेस के लीगल सेल के अध्यक्ष विवेक तनखा ने भी ABP न्यूज को बताया कि सीबीआई ने ये बात कोर्ट के सामने भी कही है लेकिन कांग्रेस इसका विरोध करेगी.
कांग्रेस ने क्या प्रतिक्रिया दी? विवेक तन्खा ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''ऐसा सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा था. इसके खिलआफ हमने सुप्रीम कोर्ट में कहा सीबीआई जो कह रही है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट अपने आदेश में साफ कर चुका है कि कौन सी रिपोर्ट सही है या कौन सी गलत, इसका फैसला कोर्ट करेगा. सीबीआई को इसका अधिकार नहीं दिया गया है.''
कल एबीपी न्यूज़ ने सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर किया था बड़ा खुलासा ABP न्यूज ने कल व्यापम घोटाले पर बड़ा खुलासा किया था. व्यापम घोटाले में आरोपित और संदिग्ध लोगों की मौत से जुड़ी जांच में लगी सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट में दायर इस क्लोजर रिपोर्ट में सीबीआई ने दावा किया है कि व्यापम से जुड़े संदिग्धों को किसी ने नहीं मारा. 24 मौतों की जांच में सीबीआई ने पाया कि सबकुछ सामान्य है कुछ भी गलत नहीं है.
मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले से जुड़ी 24 संदिग्ध मौतों की जांच करने के बाद सीबीआई ने जो क्लोजर रिपोर्ट, यानी अपनी जांच पूरी करके जिसे सच बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में जो कुछ बताया है उसके मुताबिक 24 संदिग्ध मौतों में से 23 लोगों की जान व्यापम घोटाले के कारण नहीं ली गई. जिन आरोपियों ने खुदकुशी की, उनकी मौत की वजह व्यापम घोटाला नहीं है.
24 में से 10 संदिग्ध सुसाइड की वजह व्यापम घोटाला नहीं एकतरफा प्यार, पैसा और पारिवारिक तनाव है. CBI कहती है कि 24 में से 16 लोग ऐसे ही जिनकी मौत तो आरोप लगने के समय से पहले ही हो गई.
यहां देखें सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट पर एबीपी न्यूज़ का पूरा खुलासा